Trump Investment Plan in India: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपनी भारत के कई शहरों में बड़ा निवेश करने की प्लानिंग बना रही है. ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी का नाम है द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन (The Trump Organisation) जो भारत के कई शहरों में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर रही है. ट्रंप की कंपनी भारत के कुल 3 से 5 आवासीय प्रोजेक्ट्स पर काम करने की प्लानिंग कर रही है. ट्रंप की कंपनी इन फ्लैट्स को देश के बड़े शहरों जैसे लुधिआना (Ludhiana), हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरु (Bengaluru) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है.


ट्रंप की कंपनी के साथ इस कंपनी ने किया करार


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक द ट्रंप आर्गेनाईजेशन ने भारत में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को बनाने के लिए भारत की एक कंपनी के साथ करार किया है. इस कंपनी का नाम है ट्रिबेका डेवेलपर्स (Tribeca Developers). यह एक दिल्ली बेस्ड कंपनी है जो 10 सालों से इस सेक्टर में काम कर रही है. ट्रंप की कंपनी ने ट्रिबेका डेवेलपर्स के साथ एक करार किया है. इस मामले पर जानकारी देते हुए ट्रिबेका डेवेलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने जानकारी दी है कि उनकी कंपनी ने ट्रंप आर्गेनाईजेशन के साथ पार्टनरशिप की है. अब ट्रंप की कंपनी देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए कुल 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. बता दें कि कल्पेश मेहता ने यह सभी बातें डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की मौजूदगी में कहा था.


कुल 5,000 करोड़ के बड़े निवेश का है प्लान


इसके साथ ही ट्रिबेका डेवेलपर्स के फाउंडर कल्पेश मेहता ने यह भी बताया कि ट्रंप की कंपनी और ट्रिबेका डेवेलपर्स का प्लान है कि वह भारत में कुल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके लिए दोनों कंपनी के बीच 7 से 8 प्रोजेक्ट्स के लिए पार्टनरशिप की जाएगी. इसमें दोनों ही कंपनी 2,500-2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके साथ ही  ट्रिबेका डेवेलपर्स के सीईओ ने यह भी बताया कि लुधियाना और चंडीगढ़ के प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रंप की लगातार चर्चा कर रही है. ध्यान देने वाली बात ये हा कि ट्रंप की भारत में पहले से ही कुल चार संपत्तियां हैं जो अमेरिका के बाहर सबसे ज्यादा कीमत की है. मुबंई में ट्रंप की कंपनी ने ट्रंप टावर का विकास किया है.


ट्रंप जूनियर ने कही यह बात?


इस कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर ने कहा कि कल्पेश मेहता की कंपनी के साथ वह पार्टनरशिप करके बहुत खुश है. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने ट्रिबेका डेवेलपर्स का विकास होते देखा है. ऐसे में भारत में इनके साथ प्रोजेक्ट्स में काम करने पर हम लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी (Residential Property) के क्षेत्र में बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: SBI के बाद अब इन दो बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में किया इजाफा! यहां चेक करें लेटेस्ट ब्याज दर