नई दिल्ली: ट्रायम्फ जल्द ही भारत में रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने जा रही है. कंपनी बजाज के साथ मिड-सेगमेंट लग्जरी बाइक्स पर काम करने जा रही है. माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक बुलेट को सीधी टक्कर देने वाली है. जहां भारत में बुलेट के मिड-सेगमेंट में 70 फीसदी की बाजार भागीदारी है वहीं ट्रायम्फ की भारत में 19 फीसदी की भागीदारी है.
बजाज ऑटो के साथ भागीदारी में होगा काम
कंपनी बजाज ऑटो के साथ लक्जरी बाइक बोनेविले के मिड-सेगमेंट पर काम करने जा रही है. वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए बजाज के चाकन प्लांट में शुरू करने की उम्मीद है. साल 2020 तक मिड-सेगमेंट वाली बाइकों की बजार में लॉन्च होगी.
एक जानेमाने आर्थिक अखबार से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रायम्फ-बजाज के साथ बाइकों के निमार्ण के लिए बजाज के चाकन प्लांट का इस्तेमाल कर सकती है. इस भागीदारी से रॉयल एनफील्ड बुलेट को चुनौती मिलने की आशंका है जो चेन्नई की रॉयल मोटर्स द्वारा निर्मित एक मजबूत मोटरबाइक ब्रांड है.
रॉयल एनफील्ड का भारतीय बाजारों में 70 प्रतिशत भागीदारी है. भारत में मिड सेंगमेंट में हर साल 8-8.5 लाख वाहन की बिक्री होती हैं और इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
कैसा है भारत में ट्रायम्फ का बाजार?
ट्रायम्फ ब्रिटेन की मोटरसाइकल्स बनाने वाली कंपनी है जो भारत में 2014 तक 4500 बाइकों की बिक्री कर चुकी है. कंपनी बाजाज के साथ 500 सीसी के ऊपर वाले सेंगमेंट में काम करने जा रही है और कंपनी ने 2018 में 1300 से 1400 बाइक बेचने का लक्षय रखा है.