Tomato Price Up: रोजाना रसोई में काम आने वाला टमाटर बेतहाशा महंगा हो गया है और इसके दाम देश के कई शहरों में 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. इस साल देश में मार्च अप्रैल में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी है जिसके चलते टमाटर की फसल पर असर आया है. टमाटर के फूल भीषण गर्मी और लू के चलते झुलस गए जो इसके दाम बढ़ने के पीछे की बड़ी वजह है. 

टमाटर हुआ और लालदेश के कई राज्यों में गर्मियों की शुरुआत में ही असामान्य तरीके से लू चली जिसके चलते टमाटर की फसल पर बुरा असर पड़ा है और इनके दाम 80-100 रुपये प्रति किलो के पार हो गए हैं. 

इस जगह टमाटर के दाम पहुंचे 120 रुपये प्रति किलो परपिछले पखवाड़े यानी 15 दिनों में टमाटर के दाम को देखें तो ये 100 रुपये प्रति किलो तक गए हैं. देश के कई राज्यों में टमाटर जो रोज के खाने के काम आता है, वो 100 रुपये प्रति किलो तक जा चुका है. इतना ही नहीं भुवनेश्वर में तो इसके दाम 120 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. 

ऑनलाइन टमाटर के दाम कुछ सस्तेइस समय ऑनलाइन खरीदारी करने पर टमाटर कुछ सस्ता मिल रहा है और इसके दाम तुलनात्मक रूप से कम हैं. 

टमाटर के दाम जुलाई तक सस्ते होने का अनुमानटमाटर के दाम जुलाई में जाकर सस्ते होने का अनुमान है जब टमाटर की नई फसल आएगी. इस साल लू बहुत जल्दी चल गई जिसके असर से देश के अधिकांश इलाकों में टमाटर के फूल झुलस गए और टमाटर की फसल का उत्पादन घट गया. उदाहरण के लिए देखें तो एक एकड़ में 10 टन के बराबर टमाटर होता था वो अब केवल 3 टन तक आ गया है. कीमतें बढ़ने के पीछे टमाटर की सप्लाई में आई भारी गिरावट प्रमुख कारण है.

ये भी पढ़ें

Mango Rates: आम खाने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी, जानें देश के अलग-अलग राज्यों में आम के ताजा रेट्स

Market Watch: आने वाले हफ्ता शेयर बाजार के लिए अहम, भारत के GDP आंकड़ों के साथ ग्लोबल संकेतों पर भी रखें नजर