नई दिल्ली: लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच दिल्ली में काम करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. दिल्ली के तीनों निगमों की तरफ से टोल टैक्स वसूली करने वाली नोडल एजेंसी ने टोल टैक्स वसूली को लेकर बड़ा फैसला लिया है. नोडल एजेंसी साउथ दिल्ली नगर निगम ने 14 सितंबर 2018 से राष्ट्रीय राजधानी में एंट्री करने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए टोल टैक्स वसूली के टाइम पीरियड बढ़ाने का फैसला किया है.
अब ये छूट 30 सितंबर 2018 तक दी जाएगी. इसमें टैक्सी एग्रीगेटर सेवाएं (ओला,ऊबर) भी शामिल हैं. टाइमस् ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक टोल टैक्स की ये छूट दिल्ली के सभी बॉर्डर टोल पॉइंट पर दी जाएगी, और अब सिर्फ एनवार्यमेंट कॉम्पेनसेशन टैक्स ही लिया जाएगा.
टोल टैक्स विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (आरएफआईडी) लगाने के लिए सिविल कार्य के दौरान सभी एंट्री पाइंट को भीड़ से बचाने के लिए 17 दिनों के लिए टोल टैक्स के संग्रह को रोकने का फैसला लिया गया है. ये छूट सभी बॉर्डर टोल पाइंट पर दी जाएगी.
थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर परः अगस्त में घटकर 4.53% हुई
सुप्रीम कोर्ट ने दिए आरएफआई डिवाइस लगाने के आदेश
कुछ वक्त पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली के टोल पाइंट पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (आरएफआईडी) लगाए जाए. कोर्ट के इसी आदेश का पालन करने के लिए जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी के 65 टोल लेन को कवर करने वाले 13 सबसे व्यस्त बॉर्डर टोल प्लाजा पॉइंट पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस लगाए जाएंगे. जिन 13 टोल प्लाजा पर आरएफआई डिवाइस लगाई जा रही हैं इनसे ही 85% वाहन राजधानी में प्रवेश करते हैं
मांग कम रहने से सोने की गिरी कीमतः चांदी की चमक भी हुई फीकी
आरएफआईडी टैक्नीक से टोल टैक्स देने होगी आसान
साउथ दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, आरएफआईडी टैक्नीक से टोल टैक्स देने में आसानी होती है साथ ही इससे टोल प्लाजा पर भीड़ की परेशानी भी स्थायी रूप से हल हो जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि ये नई तकनीक यह भी सुनिश्चित करेगी कि राजधानी में 10 साल से ज्यादा पुराने वाहनों की एंट्री नहीं हो, और यह ब्लैकलिस्टेड वाहनों को प्रवेश करने से भी रोक देगी.
इससे पहले बताया गया था कि दिल्ली में एंट्री के लिए तीन प्रकार के लेन होंगे. इसमे नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए फ्री लेन होगा. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मिक्स्ड लेन को अगले साल तक पूरी तरह आरएफआईडी लेन में बदल दिया जाएगा.