ITR Filing Last Date For AY 2022-23: अगर आपकी कंपनी है और आपने अभी तक वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आज हर हाल में रिटर्न दाखिल कर दें. वर्ना देरी से आयकर रिटर्न दाखिल करने पर आपको पेनल्टी देना पड़ सकता है. 


आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 
कंपनियों के लिए एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख है. दरअसल वित्त मंत्रालय ने बीते महीने एसेसटमेंट ईयर (Assessment Year)  2022-23 में कंपनियों के कैटगरी के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return Filing) की तारीख को आगे बढ़ा दिया था. इस कैटगरी के लोगों के लिए आईटीआर भरने (ITR Filing)  की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 थी जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर, 2022 कर दिया गया था. जिन लोगों के अकाउंट्स का ऑडिट ( Audit Of Accounts) कराना जरुरी होता है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 7 नवंबर, 2022 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया था. 


ट्विटर पर शिकायत!
कंपनियों के लिए इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख है.  वहीं इस कैटगरी के कई टैक्सपेयर्स टैक्स विभाग से आयकर रिटर्न भरने में आ रही परेशानी को लेकर शिकायत भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इनकम टैक्स के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि आज रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है कल से 10000 रुपये पेनल्टी लग जाएगा. पर लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि टैक्स विभाग सिस्टम को ठीक करें या लेट फीस को खत्म करे. 










टैक्स विभाग ने इन लोगों से पैन नंबर और मोबाइल नंबर के साथ orm@cpc.incometax.gov.in पर ईमेल भेजने को कहा है. टैक्स विभाग के मुताबिक उनकी टीम संपर्क करेगी. 






वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए घरेलू कंपनियों के लिए  इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 7 नवंबर, 2022 है वहीं ट्रांसफर प्राइसिंग नॉर्म्स के तहत कंपनियों के आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है. माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डेडलाइन के बढ़ाया गया है जिससे टैक्सपेयर्स को राहत दी जा सके. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: आशीष कचोलिया ने किया छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर में निवेश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक!