Stock Market This Week: अमेरिकी टैरिफ के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में मची हलचल के बाद जब से राष्ट्रपति ट्रंपने 90 दिनों का उस पर ब्रेक लगाया गया है, उससे स्टॉक मार्केट रिकवरी मोड में है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मार्केट में शानदार तेजी दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. जबकि मिडकैप इंडेक्स भी करीब दो फिसदी चढ़ गया.
निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में भी ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. निफ्टी के 40 में से 46 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि सेंसेक्स में 30 में से 28 शेयर में तेजी नजर आयी. निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली. ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बीटीएसटी और एसटीबीटी कॉल्स सुझाए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है.
ऐसे में आइये जानते हैं उन स्टॉक्स के नाम और उनके टारगेट प्राइस:
मनीकंट्रोल के मुताबिक, एक्सपर्ट ने मंगलवार को कमाई के लिए हेवेल्स में खरीदीरी की सलाह दी. उनका कहना है कि इसमें 1537 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें और इसमें 1580 रुपये के टागरेट देखने को मिल सकते हैं. इसमें 1520 रुपये पर स्टॉक प्लस लगाना चाहिए.
मानस जयसवाल डॉट कॉम के बीटीएसटी कॉल है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज. मानस जयसवाल ने मंगलवार को बीटीएसटी कॉल देते हुए जियो फाइनेंशियल में खरीदारी करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसमें 230 लेवल की खरीदारी करें. इसमें 237 रुपये तक टारगेट देखने को मिल सकता है.
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने बीटीएस कॉल दी आरती इंडस्ट्रीज पर. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इसमें 383 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें. इसमें 400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. साथ ही, इसमें 370 रुपये के लेवल पर स्टॉक क्लाउज भी लगाना चाहिए.
रचना वैद्य डॉट इन की रचना वैद्य की बीटीएसटी कॉल है भारती एयरटेल. रचना वैद्य ने मंगलवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए भारती एयरटेल में निवेश की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसमें 1760 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें और 1760 रुपये से 1780 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें 1745 रुपये पर स्टॉक क्लाउज लगाना चाहिए.