सोशल मीडिया आज के समय में काफी पावरफुल टूल बन चुका है. यहां न सिर्फ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी यह सशक्त प्लेटफॉर्म का काम करते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया की मदद से एक जरूरतमंद को नौकरी मिल पाई, जो मजबूरी में स्विगी के साथ डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर रहा था.


पैदल चलकर की डिलीवरी


टेक कंपनी फ्लैश की मार्केटिंग मैनेजर प्रियांशी चंदेल ने यह कहानी लिंक्डइन पर शेयर की है. यह कहानी स्विगी के एक डिलीवरी एजेंट की है, जो उनका खाना पहुंचाने गया था. डिलीवरी एजेंट जब खाना लेकर पहुंचा तो वह लेट हो चुका था और बेहद थका हुआ था. जब प्रियांशी ने उससे देरी का कारण पूछा तो साहिल सिंह नाम के उस डिलीवरी एजेंट ने बताया कि उसके पास आने-जाने के लिए कोई बाइक नहीं है. इस कारण वह पैदल ही 3 किलोमीटर दूर से डिलीवरी लेकर आया है.


नौकरी खोजने में मांगी मदद


साहिल ने प्रियांशी को बताया कि वह इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर है. पहले उसने बायजु और निंजाक्राफ्ट जैसी कंपनियों के साथ काम भी किया है. उसे महामारी के दौरान वापस अपने घर जम्मू जाना पड़ गया था. अभी उसके पास कोई नौकरी नहीं है और इस कारण उसके पास न तो घर के किराये के लिए पैसे हैं, न ही कुछ खाने-पीने के लिए. साहिल ने प्रियांशी से कहा था कि उसे पैसों की मदद नहीं चाहिए, बल्कि नौकरी खोजने में मदद चाहिए.




नहीं थे खाने-पीने के पैसे


बकौल प्रियांशी, साहिल ने उन्हें बताया, मैंने एक सप्ताह से कुछ नहीं खाया है. सिर्फ चाय और पानी से गुजारा हो रहा है. मैं आपसे कुछ मांग नहीं रहा हूं. आप मुझे नौकरी दिला दो. मैं पहले 25 हजार कमा रहा था. मेरी उम्र 30 साल है. मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं और ऐसे में मैं उनसे पैसे नहीं मांग सकता.


प्रियांशी ने इस पोस्ट के साथ में साहिल की मार्कशीट और उसके कांटैक्ट डिटेल्स को भी शेयर किया, ताकि लोग उसकी मदद कर सकें. शेयर की गई मार्कशीट के अनुसार, साहिल ने जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड से स्कूलिंग की है और मेवाड़ यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई की है.


अंतत: मिल गई साहिल को नौकरी


इसके बाद लिंक्डइन पर वह पोस्ट वायरल हो गई. किसी ने साहिल के यूलू अकाउंट को रिचार्ज कर दिया तो कोई उन्हें रहने के लिए जगह की ऑफर देने लगा. कइयों ने साहिल को नौकरी की भी पेशकश की. बाद में प्रियांशी ने बताया कि साहिल को नौकरी मिल गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि साहिल को कहां और कैसी नौकरी मिली है.


ये भी पढ़ें: थम गई अडानी पावर की उड़ान, अडानी के सभी शेयरों ने की धीमी शुरुआत