अगले महीने से ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ा एक नियम बदलने वाला है. अगले महीने से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानि RTGS चौबसी घंटे के लिए उपलब्ध हो जाएगी. आरबीआई ने देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है.


बता दें आरबीआई ने इससे पहले दिसंबर 2019 में एनईएफटी प्रणाली (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर सिस्टम) को हर रोज चौबीसो घंटे खुला किया था.


रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानि RTGS  क्या है
'रियल टाइम' का अर्थ है तुरंत. आरटीजीएस के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है. आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट दो लाख रुपये है. वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.


आरटीजीएस अभी केवल बैंकों के सभी कार्यदिवसों में (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर) सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है.


क्या कहना है आरबीआई का
आरबीआई ने कहा है कि आरटीजीएस के चौबीसो घंटे उपलब्ध होने से भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजार के साथ समन्वित करने के निरंतर जारी प्रयासों तथा भारत में अंतराष्ट्रीय वित्तीय केद्रों के विकास में की मदद होगी. इससे भारतीय कंपनियों और संस्थाओं को भुगतान में और आसानी होगी.


यह भी पढ़ें:


पंजाब: 15 दिनों के लिए 'रेल रोको आंदोलन' खत्म करने को किसान तैयार, सीएम ने फैसले का स्वागत किया