Niva Bupa Health Insurance Company : देश की एक बीमा कंपनी Niva Bupa Health Insurance Company Limited ने डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए एक नई हेल्थ पॉलिसी लेकर आई है. पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Max Bupa Health Insurance Company Limited) के नाम से जानी जाने वाली निवा बूपा (Niva Bupa) का कहना है कि “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के ग्राहकों के लिए अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम अधिक है और इसलिए इन्हें तत्काल कवर की आवश्यकता है.


राइडर प्लान के जैसा 
आपको बता दे कि यह एक राइडर प्लान (Rider Plan) है. स्मार्ट हेल्थ+ डिजीज मैनेजमेंट (Disease Management) प्लान पहले दिन से डायबिटीज (Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) के लिए कवरेज देगा. राइडर प्लान उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने रीएश्योर प्लान लिया है.


रीन्यूअल पर 20 प्रतिशत छूट 
कंपनी का कहना है कि इस प्लान में स्मार्टहेल्थ के साथ डिजीज मैनेजमेंट राइडर एक स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने पर 3 माह में एक बार मुफ्त स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य बीमा के रीन्यूअल पर प्रीमियम में 20 प्रतिशत छूट की भी पेशकश करता है.


भारत में क्या है स्थिति 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, भारत की वयस्क आबादी में अनुमानित 7.29 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और यह चिंता की बड़ी वजह है. इस साल इंडिया काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (India Council for Medical Research) द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, भारत में 4 वयस्कों में से एक हाई ब्ल्डप्रेशर से पीड़ित है और केवल 10 प्रतिशत रोगियों का ब्ल्डप्रेशर नियंत्रण में है.


ये भी पढ़ें:


Swiggy Job Offer: अब इस शर्त के साथ Swiggy में कर सकते हैं एक साथ दो नौकरी, ऑफर दे रही कंपनी, देखें क्या है ख़ास


PM Kisan Samman Yojana : कुछ किसानों को 2 की जगह मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे पता करें अपनी क़िस्त