अभी भारत को आजाद हुए आठ दशक पूरे नहीं हुए हैं. 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने से पहले भारत एक ब्रिटिश उपनिवेश था. करीब 200 सालों तक अंग्रेजों ने भारत पर राज किया. अब उसी भारत के मूल से निकला एक व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना हुआ है तो एक दूसरा व्यक्ति ब्रिटेन का सबसे अमीर बन बैठा है.


इतनी है हिंदुजा परिवार की दौलत


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अभी ऋषि सुनक हैं, जो इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं. अब ताजी खबर है कि भारतीय मूल के गोपी हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. हिंदुजा परिवार की दौलत ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स से भी ज्यादा है. इस साल की टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, गोपी हिंदुजा व उनके परिवार की कुल दौलत 35 बिलियन पाउंड आंकी गई है. यह पूरे राजघराने की संयुक्त दौलत से भी ज्यादा है.


कौन हैं गोपी हिंदुजा?


अब आपके मन में सवाल उठ सकता है कि आखिर ये गोपी हिंदुजा कौन हैं? आपने सड़कों पर अशोक लीलैंड के ट्रकों को जरूर दौड़ लगाते देखा होगा. ट्रकों के मामले में यह कंपनी टाटा को टक्कर देती है. अशोक लीलैंड जिस हिंदुजा ग्रुप का हिस्सा है, गोपी हिंदुजा उसके चेयरमैन हैं. भारतीय मूल के गोपी हिंदुजा की उम्र अभी 83 साल है और पिता श्रीचंद एसपी हिंदुजा के मई 2023 में निधन होने के बाद वह समूह का कामकाज देख रहे हैं.


इतना बड़ा है समूह का कारोबार


गोपी हिंदुजा अभी हिंदुजा समूह के अकेले चेयरमैन हैं. उनके अन्य तीनों भाई श्रीचंद हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा और अशोक हिंदुजा भी बिजनेस संभालते हैं, लेकिन ब्रिटेन का बिजनेस गोपी के ही जिम्मे है. हिंदुजा समूह की गिनती भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में की जाती है. अभी हिंदुजा समूह बैंकिंग से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और मीडिया से लेकर तेल तक कारोबार कर रहा है.


4 साल से लगातार नंबर-1


गोपी हिंदुजा और उनका परिवार पहली बार 2014 में Sunday Times Rich List में टॉप पर पहुंचा था. तब उनकी दौलत करीब 12 बिलियन पाउंड आंकी गई थी. अभी हिंदुजा परिवार लगातार 4 साल से इस लिस्ट के हिसाब से ब्रिटेन का सबसे अमीर है. पिछले एक साल में परिवार की नेटवर्थ करीब 6.5 बिलियन पाउंड बढ़ी है.


घर भी राजमहल से नहीं कम


हिंदुजा परिवार न सिर्फ दौलत में ब्रिटेन के राजघराने से आगे है, बल्कि उनका घर भी ब्रिटेन के शाही घराने के महल से कम नहीं है. श्रीचंद और गोपी हिंदुजा का घर लंदन में स्थित कार्लटन हाउस टेरेस है.




हिंदुजा परिवार के इस घर को 6-6 मंजिल वाले 4 ऐतिहासिक इमारतों को जोड़कर बनाया गया है. चारों इमारतें इंटरकनेक्टेड हैं और उन्हें जॉर्जियन आर्किटेक्चर स्टाइल में बनाया गया है. हिंदुजा परिवार का यह महलनुमा घर बकिंघम पैलेस के पास ही स्थित है.


ये भी पढ़ें: नहीं की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, फिर भी गूगल ने दी नौकरी, सैलरी भी शानदार