Diwali Shopping: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स-कैट (CAIT) ने व्यापारियों से अपने स्टॉक को बढ़ाने के लिए कहा है. कैट को भरोसा है कि लोग आगामी दिवाली त्योहार के मौसम में इस बार अधिक खरीददारी करेंगे. यूजीओवी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, कैट ने कहा है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 36 फीसदी लोगों के दिवाली के मौसम में अधिक खर्च करने की उम्मीद है." शहरों के बीच व्यापार में अपेक्षित बढ़ोतरी केवल शहरों तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों में भी तेजी देखी जाएगी."


दिवाली का त्यौहार व्यापारियों के लिए बड़ा व्यापार करने की सौगात लेकर आ रहा
इस साल दिवाली का त्यौहार व्यापारियों के लिए बड़ा व्यापार करने की सौगात लेकर आ रहा है. उम्मीद जताई जाती है की पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण सुस्त रहा दिवाली का त्यौहारी व्यापार इस वर्ष बेहतर तरीके से बिक्री का एक बड़ा मौका देगा. यूगोव द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार शहरों में रहने वाले लोग इस बार पिछले दो वर्ष की दिवाली के मुकाबले ज्यादा खर्च करना चाहते हैं.


यूगोव की रिपोर्ट के अनुसतर 36 फीसदी शहरी लोग इस दिवाली पर ज्यादा खर्च करने को तैयार दिखाई देते हैं जबकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 29 फीसदी और 2021 में 17 फीसदी था. यह बताते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कैट दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने का सुझाव देगा. शहरों में यदि व्यापार बढ़ता है तो उसका मतलब साफ़ है की छोटे शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग ज्यादा होगी क्योंकि इन क्षेत्रों के व्यापारी आसपास के बड़े शहरों से ही सामान खरीदते है. उन्होंने कहा की न केवल बी टू सी में बल्कि बी टू बी में दिवाली की त्यौहारी बिक्री पर बड़ा उछाल आने की संभावना है.



कोविड महामारी से उबरी अर्थव्यवस्था-इस साल होगा जमकर खर्च
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यूजीओवी की रिपोर्ट दिवाली खर्च सूचकांक पर आधारित है, जो दिखाता है कि इस वर्ष खर्च करने का इरादा 2021 में 90.71 और 2020 में 80.96 की तुलना में 94.45 है, जो अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए एक पैरामीटर भी है. पिछले दो सालों में कोविड महामारी के कारण उपभोक्ताओं को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है.


इन क्षेत्रों में दिखेगा अच्छा कारोबार-कैट
कैट जिन प्रमुख क्षेत्र में अच्छा व्यापार देख रहा है उसमें घरेलू उपकरण, यात्रा, स्वास्थ्य और फिटनेस, होम डेकोर और सोने का सामान शामिल हैं. कैट को उम्मीद है कि इन क्षेत्रों के अलावा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, गिफ्ट आर्टिकल्स, एफएमसीजी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रिकल फिक्स्चर और फिटिंग आदि में भी अच्छा कारोबार देखने को मिलेगा.
 
त्योहारी सीजन के आने के चलते दिखेगी खरीदारी में तेजी
कैट ने कहा कि त्योहारी सीजन 31 अगस्त से 9 सितंबर तक शुरू होने वाला है, जिसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा आदि में प्रमुखता से मनाया जाएगा, जबकि नवरात्रि, रामलीला और दुर्गा पूजा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक और दिवाली 24 अक्टूबर से शुरू होगी. यानी 31 अगस्त से 24 अक्टूबर तक भारत में त्योहारों का मौसम होगा और उसके बाद शादियों का सीजन होगा. उम्मीद है कि इस साल घरेलू व्यापार में कारोबार में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी. इस समय के आने से पहले ही देश में बाजारों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है जिसे आगामी त्योहारी सीजन और शादियों की तैयारी के मद्देनजर समझा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


Home Loan: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दरें 0.50 फीसदी बढ़ाईं, महंगी होगी EMI-बढ़ेगा खर्च


Petrol Diesel Rate: UP, MP, पंजाब से लेकर दिल्ली-चेन्नई तक हर जगह के पेट्रोल डीजल के रेट जानें