नई दिल्लीः अगर आप इन दिनों घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो होम लोन आपके घर के सपने को साकार करने में मदद कर सकता है. बाजार में कई कंपनियां और बैंक आसान किस्तों पर होम लोन उपलब्ध कराती हैं. सभी बैंकों की ब्याज दर अलग-अलग होती है. कई बार आपकी लोन राशि और समयावधि के अनुसार ब्याज दर तय होती है. इसके अलावा कई बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस भी लेती हैं. आज आपको कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी होम लोन पर ब्याज दर सबसे कम है. शहर, बैंक, लोन राशि के अनुसार ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है.


सबसे कम ब्याज दरों वाली बैंक


कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक- ये दोनों बैंक होम लोन पर 6.65 प्रतिशत ब्याज ले रही हैं. इसके अलावा 31 मार्च 2021 तक लोन लेने पर आपसे प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. फिलहाल बाजार में इन बैंकों की ब्याज दरें सबसे कम हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं.


एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक- इन बैंकों में होम लोन की ब्याज दर 6.70 प्रतिशत है. अगर आप इन बैंकों से होम लोन लेते हैं, तो आपको प्रति लाख 645 रुपए ईएमआई देनी पड़ेगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 31 मार्च 2021 तक प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. वहीं एचडीएफसी में लोन राशि की 0.5 प्रतिशत और आईसीआईसीआई में लोन राशि की 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी.


बैंक ऑफ बड़ौदा- यह बैंक होम लोन पर 6.75 प्रतिशत ब्याज ले रही है. इस बैंक में लोन प्रोसेसिंग फीस राशि का 0.25-0.50 प्रतिशत तक ली जाती है.


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक- ये दोनों बैंक होम लोन पर 6.80 प्रतिशत ब्याज ले रही हैं. यूनियन बैंक प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का कुल 0.50 प्रतिशत ले रही है. पीएनबी की नजदीकी शाखा में इस बारे में आपको ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.