ABP News - Hindi News ABP News - Hindi News ABP News - Hindi News
✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • बिहार
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • एसआईआर
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • शिक्षा
  • हिंदी न्यूज़
  • बिजनेस
  • इन तरीकों को अपनाएं, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!

इन तरीकों को अपनाएं, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!

ABP News Bureau Updated at: 19 Sep 2016 07:50 PM (IST)
इन तरीकों को अपनाएं, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!
1

जितनी जल्दी आप निवेश करना शुरू करेंगे उतनी ही जल्दी आपके करोड़पति बनने की उम्मीदें हैं. आपको पता है के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े धनी आदमी वॉरेन बफे जो इंवेस्टमेंट गुरू माने जाते हैं ने अपना पहला शेयर सिर्फ 11 साल की उम्र में खरीदा था और इसे भी वो काफी देर से लिया गया फैसला मानते हैं. दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स ने भी वॉरेन बफे को अपना गुरू माना है. यानी कम उम्र से शुरु करें और कम उम्र में ही करोड़पति बन जाएं.

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos

View In App
इन तरीकों को अपनाएं, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!
2

आजकल सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी ब्रांडिग, मार्केटिंग भी कर रहे हैं तो इसका फायदा आप भी उठाएं. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो फेसबुक, टिव्टर, लिंक्डइन, आदि के जरिए अपने बिजनेस का प्रचार करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने कारोबार की एडवर्टाइजिंग करें. इसका आपको काफी फायदा हो सकता है. आपने सुना होगा जो दिखता है वो बिकता है और जो बिकता है वो मुनाफा कमाता है तो आप भी सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल कर अपनी और अपने कारोबार की मार्केटिंग करें.

इन तरीकों को अपनाएं, आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता!
3

आपने कहावत सुनी होगी कि 'dont put your eggs in one basket' इसका बड़ा गहरा मतलब है. यानी आप निवेश करें लेकिन सारी पूंजी एक ही तरह के निवेश विकल्प में ना लगा दें और अलग-अलग निवेश स्ट्रेटेजी अपनाएं. सारा पैसा किसी एक जगह निवेश करने से अगर वो निवेश माध्यम फेल होता है तो सारा पैसा डूबने का डर रहता है. आपके पास शेयर बाजार, सोना, इक्विटी, म्युचुअल फंड और डेट जैसे कई निवेश विकल्प हैं जिनका इस्तेमाल कर आप पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा बना सकते हैं

4

सबसे पहले गांठ बांध लें कि हर साल या महीने निश्चित रकम का निवेश करते जाएं. 2. रेट ऑफ रिटर्न अच्छा हो. 3. आपका निवेश करने की अवधि यानी टाइम पीरियड इतना हो कि अच्छी पूंजी इकट्ठी हो जाए. एक कमाल की टिप ये है कि आप सिर्फ पैसा कमाने के जरिए नहीं बल्कि पैसा बचाने के जरिए भी अमीर बन सकते हैं. अगर आपकी आमदनी बढ़ती है तो जरूर नहीं कि आप खर्चे भी बढ़ाएं बल्कि पैसे बढ़ने के साथ अगर बचत बढ़ाएं तो आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकते हैं.

5

ऐसे निवेश विकल्प करें जिनमें निवेश से आपको टैक्स छूट मिलती हो यानी बचत की बचत और टैक्स में भी छूट यानी दोहरा फायदा. 80सी के तहत निवेश के जरिए अब आप 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं तो साल भर में 1.5 लाख रुपये ऐसी जगह लगाएं जिनसे आपको पूरा टैक्स छूट का फायदा मिल सके. अगला टिप ये है कि आप निवेश करें यानी पैसे पर पैसा पाएं. निवेश के जरिए आप अपने सीमित पैसे को ज्यादा बड़ी रकम में तब्दील कर सकते हैं. आप एफडी करें या म्यूचुअल फंड, स्टॉक, गोल्ड किसी भी चीज जिसमें आपका विश्वास हो निवेश करें और अपने पैसे से और पैसा बनान सीखें.

6

रिटर्न ज्यादा कमाने के लिए जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना ही आपका निवेश काल लंबा होगा और उससे आपकी बचत पर रिटर्न भी उतना ही ज्यादा मिलेगा. अगर आप कम समय में करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा निवेश करना पड़ेगा लेकिन अगर लंबे समय का टाइम पीरियड रखेंगे तो हर महीने छोटी बचत से भी आपका लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

7

अब इन मंत्रों को उदाहरण से समझाते हैं- अगर आप 50,000 रुपये सालाना (यानी 4166 रुपये महीना) निवेश करें तो सिर्फ 25 साल में आप करोड़पति हो सकते हैं यानी 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आप 1 करोड़ 47 हजार रुपये की पूंजी आराम से जोड़ सकते हैं. वहीं अगर आप 1 लाख रुपये लगातार 25 सालों तक जमा करते रहें तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से आपको 25 साल बाद 2 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि मिल सकती है. अगर आपकी सालाना इनकम 7-8 लाख रुपये है तो आप आराम से 1 लाख रुपये हर साल बचा सकते हैं जिसके जरिए 25 सालों बाद आपको करोड़पति होने का मौका मिल सकता है.

8

आपके निवेश पर 10-15 फीसदी की दर से रिटर्न मिलने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है शेयर या इक्विटी मार्केट. अगर आप शेयर बाजार के जोखिम से डरते हैं तो म्युचुअल फंड के जरिए भी इक्विटी में पैसा लगा सकते हैं. म्युचुअल फंड में आपका पैसा शेयरों में ही लगता है लेकिन इसके लिए एक फंड मैनेजर होता है जो देखता है कि कहां कम से कम जोखिम में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा पैसा हासिल हो सकता है. लिहाजा आप बेफिक्र होकर अपना पैसा शेयर बाजार के जरिए बढ़ता हुआ देख सकते हैं.

9

तो आप भी इन टिप्स को अपनाएं और बन जाएं अपनी जिदंगी के सुनहरे दिनों से पहले करोड़पति. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि इन टिप्स को अगर सही तरीके से अमल में लाएंगे तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

10

करोड़पति बनने का सपना तो हम सब देखते हैं लेकिन इसके लिए सबसे आसान तरीका क्या होगा यो कोई नहीं बतात. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं वो मंत्र जिनके जरिए आप सामान्य आमदनी में भी करोड़पति होने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. अपना ये सपना अभी पूरा करने के लिए अगर यहां बताई गई बातों का पालन करेंगे तो कुछ साल में अपनी आम सैलरी और खर्चों के बाद भी करोड़पति होने का सपना पूरा कर सकते हैं. अगली तस्वीरों पर क्लिक कर जानिए कौन से हैं वो मंत्र जो करोड़पति बनाने की राह पर ले जाएंगे.

11

आपके निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिल रहा है इस बात से बड़ा फर्क पड़ता है. उदाहरण अगर 30 सालों तक हर महीने 3000 रुपये बचाएं और उनपर आपको 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिले तो 30 साल बाद आपके पास लगभग 66 लाख रुपये ही होंगे लेकिन अगर इसी निवेश पर आपको 13 फीसदी की दर से रिटर्न मिले तो आपके पास 30 साल बाद 1 करोड़ 20 लाख रुपये के लगभग की रकम जमा हो सकती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपको कहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.

12

अगर अपनी साधारण सैलरी के बावजूद भी आपको करोड़पति बनना है तो यहां बताई गई बातों का जरुर ख्याल रखें. आपको ध्यान रखना होगा कि कितना पैसा हर साल या हर महीने आपको निवेश करना है और आपको रेट ऑफ रिटर्न किस आधार पर मिल रहा है. आपको ध्यान रखना होगा कि कितने समय तक आप निवेश करें जिसके जरिए आपको जल्द से जल्द करोड़पति बनने का मौका मिले.

NEXT PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.