पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भू-राजनीतिक तनावों के कारण भारी गिरावट देखने को मिली. ईरान और इजरायल के बीच टकराव के चलते वैश्विक बाज़ारों में बेचैनी बढ़ गई, जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा.

Continues below advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सप्ताह के अंत तक 1,070.39 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 284.45 अंक फिसला.

8 कंपनियों का मार्केट कैप घटा

Continues below advertisement

इस गिरावट की वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1.65 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इस हानि में सबसे बड़ा योगदान एचडीएफसी बैंक का रहा, जिसका बाजार पूंजीकरण 47,075.97 करोड़ रुपये घटकर 14.68 लाख करोड़ रुपये रह गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, जो अब भी मार्केट कैप के लिहाज़ से शीर्ष पर बनी हुई है, को 21,516.63 करोड़ रुपये का झटका लगा और उसका मूल्यांकन घटकर 19.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस—इन सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही.

इन दो कंपनियों ने दिया राहत

हालांकि, इस भारी गिरावट के दौर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस ने निवेशकों को राहत दी. टीसीएस का मार्केट कैप 22,215.06 करोड़ रुपये बढ़कर 12.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 15,578.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मार्केट कैप के आधार पर देश की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले, एचडीएफसी बैंक दूसरे और टीसीएस तीसरे स्थान पर बनी रहीं. इनके बाद भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर आया.

यह स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि भू-राजनीतिक संकटों का असर बड़े-बड़े ब्लूचिप शेयरों पर भी साफ दिखाई देता है. वहीं, टेक कंपनियों में अभी भी स्थिरता और उम्मीद की झलक बनी हुई है. ऐसे माहौल में निवेशकों को सतर्कता के साथ फैसले लेने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: ICICI Prudential Multicap Fund: सिर्फ 10 हजार के निवेश से बन गया 9 करोड़ रुपये का फंड, इस SIP ने इतिहास रच दिया