नई दिल्लीः दिल्ली और मुंबई समेत अगर आप देश के सात प्रमुख हवाई अड्डों से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी. अब इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के बाद हाथ के साथ ले जाए जाने वाले सामान पर सुरक्षा मुहर नहीं लगेगी. नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है.

तमाम हवाई अड्डों पर सुरक्षा के लिए कायदे-कानून बनाने वाली एजेंसी नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि

  • दिल्ली
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • बंगलूरू
  • हैदराबाद
  • अहमदाबाद और
  • कोच्चि

इन 7 हवाई अड्डों से सफर करने वालों के हैंड बैगेज पर कोई सुरक्षा की मुहर नहीं लगायी जाएगी. बोर्डिंग पास लेने के बाद सुरक्षा जांच के दौरान हाथ में ले जाए जाने वाले सामान पर टैग लगाया जाता है. फिर उसकी एक्स-रे के जरिए पड़ताल की जाती है और उसके बाद टैग पर मुहर लगायी जाती है. विमान के लिए प्रस्थान करते जाते समय मुहर देखा जाता है और उसके बाद ही यात्री को विमान को जहाज पर चढ़ने दिया जाता है. नयी व्यवस्था में सात हवाई अड्डों पर हैंड बैगेज यानी विमान के केबिन में अपने साथ ले जाए जाने वाले सामान की पहले की तरह एक्सरे मशीन से पड़ताल तो होगी, लेकिन उस पर सुरक्षा जांच की मुहर नहीं लगेगी. नयी पहल की कोशिश जांच प्रक्रिया को तेज बनाना है. दूसरी ओर एयरलाइन कंपनियों को हैड बैगेज नहीं छपवाना होगा.

दुनिया के कई देशों में ऐसी ही व्यवस्था है. हालांकि कई देशों में बोर्डिंग कार्ड पर भी सुरक्षा जांच की मुहर नहीं लगायी जाती है. लेकिन भारत में ये व्यवस्था अभी जारी है और नए सर्कुलर के लागू होने के बाद भी जारी रहेगी.

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो का कहना है कि हैंड बैगेज पर सुरक्षा मुहर नहीं लगाए जाने को लेकर कई हवाई अड्डों पर दो चरणों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया और उसके नतीजे बेहद उत्साहजनक रहे. अब देश के दूसरे हवाई अड्डों पर भी पायलट प्रोजेक्ट की योजना है और वहां के नतीजे सामने आने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. इस समय देश के 70 से भी ज्यादा हवाई अड्डो से नियमित उड़ानें संचालित की जाती है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलूरु, हैदाराबाद और अहमदाबाद को मिला ले तो कुल उड़ानों का तीन चौथाई से भी ज्यादा इन्हीं सात हवाई अड्डों से संचालित होता है.