नई दिल्ली: देश में एक दिसंबर से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा. आपको इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है. हम आपको बता रहे हैं कौन से बदलाव दिसंबर में होंगे.


RTGS सुविधा का फायदा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24x7x365 उपलब्ध करने का ऐलान किया था. यह फैसला दिसंबर 2020 से लागू होगा. अब आप RTGS के जरिए कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. RTGS वर्तमान में बैंकों के सभी कार्यदिवसों पर (दूसरे औैर चौथे शनिवार काे छाेड़कर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. NEFT दिसंबर 2019 से 24 घंटे काम कर रही है.


रसोई गैस की कीमत में परिवर्तन
हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करती है. यानी 1 दिसंबर को भी देशभर में रसोई गैस के दाम बदलेंगे. पिछले महीनों से इन दामों में कोई बदलाव नहीं आया है.


चलेंगी कई नई ट्रेनें
1 दिसंबर से कई नई ट्रेनें चलेंगी. बता दें कोरोना संकट के बाद से रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. 1 दिसंबर से चलने वाली ट्रेनों में  झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं. दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है. 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी.


बीमाधारक बदल सकेंगे प्रीमियम
कई बार लोग अपनी बीमा पॉलिसी की किस्त नहीं भर पाते हैं और उनकी पॉलिसी खत्म होती है. इससे उनका जमा किया हुआ पैसा भी डूब जाता है. लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार, अब 5 सालों के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50% तक घटा सकता है. यानी वह आधी किस्त के साथ ही पॉलिसी जारी रख सकता है.


यह भी पढ़ें:


क्या आईफोन-12 मिनी वही फोन है जिसकी आपको है तलाश, जानिए इस फोन में क्या है खास