स्टॉक मार्केट (Stock Market) में आज भी गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 45.78 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 75,951 पर लगभग सपाट बंद हुआ. इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 14.20 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ. हालांकि, इस गिरावट के बाद भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 10 ऐसे स्टॉक्स रहे, जिनमें आज यानी मंगलवार को अपर सर्किट लगा.
किन स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
- मंगलम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड
- बोधी ट्री मल्टीमीडिया
- शेखावती इंडस्ट्रीज
- शशिजीत इंफ्राप्रोजेक्ट्स
- केन फाइनेंशियल सर्विसेज
- जय भरत क्रेडिट
- यूनिवर्सल ऑफिस ऑटोमेशन
- चेकपॉइंट ट्रेंड्स
- एप्सम प्रॉपर्टीज
- एमकेपी मोबिलिटी
कैसा रहा आज मार्केट का दिन
मंगलवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने नेगेटिव टेरिटरी में ओपन किया, जिसमें 0.70 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. हालांकि, मिड-सेशन तक मार्केट ने अपने ज्यादातर नुकसान को रिकवर कर लिया और अपवर्ड मोमेंटम के चलते इंडेक्स स्टेडी क्लोज पर रहे. निफ्टी 50 की बात करें तो ये 137 पॉइंट्स की रिकवरी के साथ 22,945 पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज से 0.06 फीसदी कम है. जबकि, सेंसेक्स इंट्राडे लो से 491 पॉइंट्स की रिकवरी के साथ 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 75,967 पर बंद हुआ.
गिरते बाजार में क्यों हुई रिकवरी?
आज मार्केट की रिकवरी का कारण हाल के सेशन में लगातार बिकवाली का दबाव था, जिसने स्टॉक्स को ओवरसोल्ड लेवल तक पहुंचा दिया. इससे निवेशकों को करेक्शन का फायदा उठाने और टेक्निकल रिबाउंड का मौका मिला.
क्या रहा दुनियाभर के बाजारों का हाल
भारत की तरह चीन का शंघाई कम्पोजिट भी निचले स्तर पर बंद हुआ. जबकि, दूसरे एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कोस्पी, टोक्यो का निक्की 225 और हांगकांग पॉजिटिव प्लस में बंद हुआ. वहीं, यूरोपीय बाज़ारों की ओर देखें तो वहां अधिकतर निचले स्तर पर रहे. जबकि, सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ की वजह अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहे.
लगातार पैसा निकाल रहे विदेशी निवेशक
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार जारी है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 3,937.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच दी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: शानदार कमाई का मौका देंगे ये 3 शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, यहां जानिए टार्गेट प्राइस