Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जारी हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इससे पहले हमें पता चला कि इस युद्ध के चलते पंजाब में बासममी चावलों के एक्सपोटर्स परेशान हो गए हैं क्योंकि चावलों की कई खेप लेकर जहाज मध्य पूर्व के अपने रास्ते में हैं. यदि दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता है, तो जहाज बीच रास्ते से वापस आ सकते हैं, इससे लाखों-करोड़ों का चूना लग जाएगा. 

Continues below advertisement

ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में आएगा उछाल

दोनों मुल्कों के बीच इस जंग का असर अपने देश की दुकानों में मिलने वाली स्वादिष्ट मिठाइयों पर भी पड़ेगा क्योंकि तनाव बढ़ने से सामानों की आपूर्ति में दिक्कतें आएंगी. लिहाजा, सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारियों का कहना है कि अफगानिस्तान और ईरान से आयात होने वाली ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 15-20 परसेंट तक की वृद्धि हो सकती है.

ईरान के रास्ते अफगानिस्तान से भेजे जाते हैं सूखे मेवे

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के रास्ते आयात पूरी तरह से बंद हो गया. समस्या को देखते हुए व्यापारियों और आयातकों ने इस हफ्ते सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर वैकल्पिक आपूर्ति स्त्रोतों और ईरान के जरिए आयात होने वाले अफगानी सूखे मेवों पर लगने वाले आयात शुल्क संरचना पर स्पष्टता लाने पर विचार करने के लिए कहा है. बता दें कि अफगानिस्तान ईरान के चाबहार बंदरगाह से बड़े पैमाने पर सूखे मेवे भारत भेजता है, जबकि पहले पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से भारत में सूखे मेवे भेजे जाते थे. 

Continues below advertisement

खत्म हो इजरायल-ईरान के बीच जंग

ईरान और इजरायल के बीच जंग खत्म हो जाए यह अमेरिका से लेकर रूस तक दुनिया के तमाम देश चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने इस बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और पुतिन को भी लगता है कि इजरायल-ईरान के बीच लड़ाई खत्म होनी चाहिए. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

इजरायल-ईरान के बीच जंग छिड़ी तो उड़ गई पंजाब के एक्सपोटर्स की नींद, बासमती चावल पर मंडराने लगे काले बादल