Personal Loan:  अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत पड़ गई है तो पर्सनल लोन शायद सबसे अच्छा ऑप्शन है. पर्सनल लोन कई तरह के होते हैं हालांकि ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं:-


वेडिंग लोन



  • शादी के खर्चों को उठाने और जरूरतमंद परिवार की मदद करना इस लोन का मकसद होता है.

  • शादियों के सीजन के दौरान, इस लोन की ब्याज दरें आमतौर पर ऑफ सीजन की तुलना में अधिक होती हैं.


होम रेनोवेशन



  • अगर आप अपने घर में कोई रेनोवेशन वर्क करना चाहते हैं तो ये लोन ले सकते हैं.

  • हर किसी के पास रेनोवेशन पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में ये लोन आपके बहुत काम आ सकता है.


वेकेशन लोन



  • अगर आप चाहते हैं कि आप कहीं छुट्टियां मानने जाएं और आपकी बचत या निवेश पर कोई जोखिम न आए तो आप इस लोन को ले सकते हैं.

  • यह लोन को लेने के लिए यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं इनमें एयरलाइन टिकट, होटल रिजर्वेशन, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट या वीज़ा की जानकारी आदि.


कंज्यूमर ड्यूरेबल



  • बैंकों के पास नो कॉस्ट ईएमआई पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन भी उपलब्ध होता है.

  • इस लोन की मदद से आप कोई भी कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तु खरीद सकते हैं. इनमें फोन, रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं.


पेंशन लोन



  • रिटायरमेंट शख्स वित्तीय इमरजेंसी की स्थिति में अपनी पेंशन का कम से कम 7 से 10 गुना मूल्य तक का लोन ले सकता है.

  • यह लोन आमतौर पर केवल उसी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है जहां पेंशनभोगी को उसकी पेंशन मिलती है.


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: इस पेनी स्टॉक ने किया कमाल, 8 महीनों में शेयरधारकों को दिया 881 फीसदी रिटर्न


Earn money: सिर्फ 15000 रुपये लगाकर आप भी करें ये काम, 3 महीने में हो जाएगी 3 लाख की कमाई, जानें कैसे?