Foreign Direct Investment Update : देश में कोरोना काल (Corona Period) के दौरान सबसे ज्‍यादा फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) में पैसा आया है. मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स (Ministry of Commerce) ने आंकडो में बताया कि बीते वित्‍तवर्ष में देश को कुल 6 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का विदेशी निवेश मिला है. आपको बता दें कि वित्‍तवर्ष में 2021-22 में रिकॉर्ड 6,31,050 करोड़ रुपये का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश आया है. इसमें सबसे बड़ा निवेश मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर (Manufacturing Sector) को भी मिला है. विदेशी निवेशकों ने मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में 1,58,332 करोड़ रुपये लगाए है. हालाँकि ये राशि वित्‍तवर्ष में 89,766 करोड़ रुपये थी. देखा जाए तो बीते वित्‍तवर्ष मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर को 76 फीसदी ज्‍यादा विदेशी निवेश हासिल हुआ है. 


सिंगापुर से सबसे ज्‍यादा निवेश


मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से एफडीआई क्षेत्र में किए सुधारों से ही रिकॉर्ड विदेशी निवेश प्राप्‍त हुआ है. वित्‍तवर्ष 2020-21 में कुल एफडीआई 81.97 अरब डॉलर रहा था. अगर सबसे ज्‍यादा विदेशी निवेश करने वाले देशों की बात करें तो सिंगापुर एक बार फिर इस मामले में टॉप पर है. सिंगापुर की पिछले वित्‍तवर्ष में आए कुल एफडीआई में 27 फीसदी हिस्‍सेदारी रही है.


अमेरिका दूसरे, मॉरिशस तीसरे स्‍थान पर रहा


अमेरिका 18 फीसदी हिस्‍सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर रहा है. वही मॉरिशस ने 16 फीसदी योगदान दिया और सबसे ज्‍यादा एफडीआई (FDI) के मामले में तीसरे स्‍थान पर रहा है. सबसे ज्‍यादा निवेश को देखें तो कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र पहले स्‍थान पर रहा है. सर्विस सेक्‍टर और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर दूसरे व तीसरी पायदान पर रहे.


FDI पॉलिसी पर नरम हुई सरकार 


केंद्र सरकार ने एफडीआई पॉलिसी को लेकर बदलाव और सुधार किये है. आमतौर पर देखा गया है कि सरकार ने अपना रुख नरम अपनाया है. बीमा सहित कई सेक्‍टर में 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दिए जाने से देश में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाने में मदद मिली है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में ऑटोमेटिक रूट से विदेशी निवेश आता है, जिससे करीब दोगुना निवेश पाने में सफलता मिली है.



ये भी पढ़ें


Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका की एक और मुसीबत, जुलाई में महंगाई दर 61 फीसदी के करीब पहुंची



Uber Ride News: उबर ड्राइवरों को यात्रा स्वीकार करने से पहले दिखाएगी, वे कितना कमाएंगे, जानें आप पर क्या होगा असर