Tesla Layoffs News: एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की थी, लेकिन इस फैसले के कुछ दिन बाद ही उन्होंने इसे वापस लेने का निर्णय किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने ही अपने सुपरचार्जर चार्जिंग-स्टेशन नेटवर्क टीम के कर्मचारियों को ईमेल के जरिए नौकरी से निकालने की सूचना दी थी, मगर इस फैसले के कुछ दिन बाद ही मस्क ने इसे वापस ले रहे हैं.


मस्क ने कर्मचारियों को दोबारा बुलाया


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सुपरचार्जर टीम के कई कर्मचारियों को मस्क ने छंटनी के कुछ दिन बाद ही नौकरी पर वापस बुलाने का फैसला किया है. इसमें नॉर्थ अमेरिका के में टेस्ला के लिए काम करने वाले डायरेक्टर मैक्स डी ज़ेघेर का नाम भी शामिल है. मैक्स डी ज़ेघेर के LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक वह साल 2013 से टेस्ला के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने ही यूके, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में टेस्ला के सेल्स का काम देखा है. 


टेस्ला की सुपरचार्जिंग टीम में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों में इस टीम में काम करने वाले बहुत से एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया गया है, मगर अब मस्क ने अपने फैसले को पलटते हुए दोबारा से बहुत से कर्मचारियों को नौकरी पर वापस बुलाने का फैसला लिया है.


मस्क ने कही थी यह बात


इससे पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि हम सुपर चार्जिंग नेटवर्क का अब धीरे-धीरे विस्तार करेंगे. हम इसका नई जगहों पर विस्तार करने के बजाय अब इस मौजूदा लोकेशन पर ही विस्तार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि टेस्ला अभी भी नए सुपर चार्जिंग स्टेशनों को बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी इस साल के अंत तक 500 मिलियन डॉलर का खर्च सुपर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर करेगी.


ये भी पढ़ें-


Dividend Stock: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने तिमाही में मुनाफा घटने के बाद भी किया तगड़े डिविडेंड का ऐलान, जानें यहां