Elon Musk: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे हर सप्ताह 40 घंटे ऑफिस में बितायें. एलन मस्क ने ये भी कहा है कि उनके ऐसा नहीं करने पर यह माना जायेगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

Elon Musk ने Tesla के कर्मचारियों को दी धमकीमस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को इस संबंध में कई ईमेल भेजे हैं और उन्होंने ट्वीटर पर भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा है. मस्क ने ट्वीट किया है कि अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की नीति नहीं पसंद है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि टेस्ला वाहन निर्मित करती है और यह काम फोन पर पूरा नहीं हो सकता है. इसके लिए कर्मचारी की मौजूदगी जरूरी है.

रिमोट वर्क कराने वाली कंपनियों पर कसा तंजमस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली अन्य कंपनियों पर तंज करते हुए कहा है कि अन्य कंपनियां कर्मचारियों को यह सुविधा दे रही हैं लेकिन इन कंपनियों ने कब अपना नया उत्पाद लॉन्च किया था. उन्होंने कहा है कि टेस्ला में सभी कर्मचारियों को कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने जरूरी हैं. अगर कोई ऑफिस नहीं आयेगा तो ऐसा माना जाएगा कि उसने इस्तीफा दे दिया है.

मस्क ने खुद का दिया उदाहरणमस्क ने कहा, "कर्मचारी जितने वरिष्ठ हों, उनकी उपस्थिति उतनी ही जरूरी होती है. इसी वजह से मैं कारखाने में इतनी अधिक देर तक रहता हूं. मैं इतना अधिक कारखाने में रहता हूं कि मुझे सब लोग अपने साथ काम करता पायें. अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो जाती."

ये भी पढ़ें

Employment Rate: देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी, जानिए और कौन से राज्य में कम है बेरोजगारी

Atal Pension Scheme के बेनेफिट्स सहित आवेदन करने के तरीके जानें