Tesla CEO in China: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इसी महीने भारत आने वाले थे. यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी होने वाली थी. इसे लेकर भारत में काफी उत्साह का माहौल था. कई तरह की तैयारियां भी की जा रही थीं. हालांकि, आखिरी समय में उनकी यात्रा टालने की खबर आई थी. टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) ने कहा था कि वह फिलहाल कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसलिए भारत की यात्रा कुछ महीनों बाद करेंगे. अब एलन मस्क ने अचानक चीन पहुंच गए हैं. इलेक्ट्रिक वेहिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी के लिए चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. भारत की बजाय चीन की यात्रा पर पहुंचने से कई अटकलें लगाई जा रही हैं. 


फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने की तैयारी 


रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की इस यात्रा की भनक किसी को नहीं थी. वह सबको अचंभित करते हुए बीजिंग पहुंचे हैं. यहां वह चीन सरकार के बड़े अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह चीन में फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने के बारे में बात करने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं. वह चीन सरकार से इस सॉफ्टवेयर से मिलने वाले डेटा के विदेश में इस्तेमाल की मंजूरी भी मांगेंगे ताकि टेस्ला की ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाया जा सके. एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि जल्द ही चीन में फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया जाएगा. 


चीन का डेटा अमेरिका नहीं ले जा पाई है टेस्ला 


रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने साल 2021 से ही चीन में डेटा इकठ्ठा करना शुरू कर दिया था. यह डेटा शंधाई में मौजूद है. अभी यह डेटा वह अमेरिका नहीं ले गई है. एलन मस्क इसी डेटा को अमेरिका ले जाना कहते हैं. टेस्ला ने लगभग 4 साल पहले ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया था. चीन के कस्टमर्स भी लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहे हैं. मगर, टेस्ला अभी तक उन्हें यह सॉफ्टवेयर नहीं दे पाई है. 


इंडिया में प्लांट के लिए आने वाले थे एलन मस्क 


पिछले कुछ महीनों से एलन मस्क द्वारा टेस्ला का प्लांट इंडिया में लगाने की चर्चाएं जोरों पर थीं. भारत सरकार ने हाल ही में अपनी नई ईवी पॉलिसी में विदेशी कंपनियों को कई छूट भी दी थीं. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टेस्ला की एक टीम बहुत जल्द भारत का दौरा करने वाली है. यह टीम टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए सही जगह की तलाश करने के लिए भारत आने वाले थी. टेस्ला का प्लांट लगाने के लिए कई राज्य सरकारें भी उत्साहित थीं. यहां तक की रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेस्ला के बीच प्लांट को लेकर वार्ता का दावा भी किया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि एलन मस्क पीएम मोदी से मिलने के बाद भारत में एंट्री की घोषणा करेंगे.


ये भी पढ़ें 


Work Life Balance: कर्मचारियों को दिया विदेश यात्रा का गिफ्ट, कंपनी की हो रही तारीफ