Tech Mahindra Share Price: स्टॉक मार्केट के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन के दौरान टेक महिंद्रा के शेयर ने लंबी छलांग लगाई. कंपनी के शेयर 10 फीसदी तक चढ़कर 1,164 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को इसके शेयर 1,056 रुपये पर बंद हुए थे. हालांकि पिछले पांच दिनों के दौरान इस स्टॉक ने 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है, जबकि महीने के दौरान 14 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 


सोमवार दोपहर 11.40 पर कंपनी के शेयर 7.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,145 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. टेक महिंद्रा के पिछले एक साल के दौरान 23.84 फीसदी की बिकावली देखी गई है. वहीं छह महीने के दौरान 0.21 फीसदी ​की गिरावट आई है. 


अचानक 10 फीसदी क्यों चढ़ गए शेयर 


शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने ऐलान किया था कि कंपनी के नए एमडी यानी प्रबंध निदेशक और सीईओ मोहित जोशी होंगे. ये पहले इंफोसिस के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. मोहित जोशी सीपी गुरनानी की जगह लेंगे, जो 19 दिसंबर 2023 को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में जब सोमवार को बाजार खुले तो टेक महिंद्रा के शेयरों ने जबरदस्त उछाल दिखाई. 


अभी किस पद पर रहेंगे मोहित जोशी 


मोहित जोशी टेक महिंद्रा को जून में ज्वॉइन कर सकते हैं. वह 19 दिसंबर 2023 तक फिलहाल डेजिग्नेट मैनेजिंग डाइरेक्टर के तौर पर कंपनी से जुड़ेंगे और इसके बाद सीईओ और एमडी का पद संभालेंगे. 11 मार्च को उन्होंने इंफोसिस में ​इस्तीफा दे दिया है और अभी छुट्टी पर चल रहे हैं. 9 जून तक वे इंफोसिस में जुड़े रहेंगे. 


मोहित जोशी के पास दो दशक का अनुभव 


टेक महिंद्रा ने अपने बयान में कहा है कि जोशी महिंद्रा से जुड़ रहे हैं और अभी इंफोसिस में प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य कर रहे हैं. मोहित जोशी के पास एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग स्पेस में दो दशक का अनुभव है. 


ये भी पढ़ें


भारत की तरह ही रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदना चाहता है पाकिस्तान, इतने रेट पर लेने की है कोशिश