TCS Jobs: भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कल शाम अपने तिमाही नतीजों का एलान किया. वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसके नेट प्रॉफिट में 10.98 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. तीसरी तिमाही में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 10,883 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और टीसीएस के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.


TCS ने किया डिविडेंड और नौकरियों को लेकर ये बड़ा एलान


कंपनी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने एक बड़ा एलान किया है कि वो आने वाले वित्त वर्ष यानी साल 2023-24 में सवा लाख लोगों से ज्यादा को नौकरी देगी. ये आईटी सेक्टर में भर्ती को लेकर बहुत बड़ा एलान है और इसका कंपनी को फायदा मिलने का निश्चित अनुमान है.


हाल में घटी है टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या


सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 घटकर 6.13 लाख हो गई है. दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल एंप्लाइज की संख्या में गिरावट आने के बावजूद टीसीएस ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी और अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 2,197 लोगों के कम हो जाने के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में अभी तक शुद्ध रूप से TCS लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है.


कंपनी के CEO राजेश गोपीनाथन ने क्या कहा


कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने कल कहा, "अगर आप भर्तियों के हमारे कुल रुझान को देखेंगे तो हम लगभग समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं. हमें अगले वित्त वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 तक लोग भर्ती करने चाहिए." कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (Chief HR) मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अभी तक 42,000 नए लोगों की भर्ती की जा चुकी हैं.


आज गिरे हैं टीसीएस के शेयर


टीसीएस के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है और कल के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर आज नीचे आ रहे हैं. टीसीएस के शेयर आज सुबह 78.45 रुपये या 2.36 फीसदी की गिरावट के साथ 3,241.50 रुपये पर ट्रेड देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार मामूली तेजी पर खुलकर तुरंत नीचे आया, सेंसेक्स 60,600 के नीचे फिसला