TCS Q4 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान टीसीएस का मुनाफा 9 फीसदी के उछाल के साथ 12,434 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी को 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. टीसीएस ने अपने शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. 


TCS ने हासिल किया रिकॉर्ड डील


टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने नतीजों का एलान करते हुए बताया कि चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 3.5 फीसदी के उछाल के साथ 61,327 करोड़ रुपये रहा है. टीसीएस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 13.2 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड डील्स हासिल किया है और इसी के साथ वित्त वर्ष के दौरान कुल कॉंट्रैक्ट वैल्यू 42.7 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो कि ऐतिहासिक उच्च स्तर है. टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने नतीजों पर कमेंट करते हुए कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर आर्डर बुक क्लोज करने पर हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने बताया कि ऑपरेटिंग मार्जिन में 26 फीसदी का उछाल आया है जो कि हमारे बिजनेस मॉडल और उसे पूरा करने में हमारी दक्षता को दर्शाता है.    


टीसीएस ने बढ़ाया वेतन 


टीसीएस ने अपने कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी की भी घोषणा की है. सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को डबल डिजिट सैलेरी हाइक दिया गया है. जनवरी मार्च तिमाही में कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने वालों की संख्या में कमी आई है. एट्रीशन रेट घटकर 12.5 फीसदी पर आ गया है जो इसके पहले तिमाही में 13.3 फीसदी रहा था. टीसीएस का वर्कफोर्स चौथी तिमाही क खत्म हने पर 601,546 रहा है जिसमें 35.6 फीसदी महिलाएं हैं. कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंड लक्कड़ ने कहा, एट्रीशन रेट में कमी, कैम्पस हायरिंग को मिले जोरदार रेस्पांस, कस्टमर्स विजिट में इजाफा और कर्मचारियों के ऑफिस लौटने का हमारे डिलिवरी सेंटर्स पर अच्छा असर पड़ा है.  


ये भी पढ़ें-


Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का आने वाला है FPO, कंपनी ने इतना तय किया प्राइस बैंड