TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) को स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्ट हुए 18 वर्ष पूरे हो गए. 2004 में 25 अगस्त को ही टीसीएस के आईपीओ लॉन्च होने के बाद उसकी लिस्टिंग हुई थी. और लिस्टिंग के बाद से टीसीएस ने अपने निवेशकों को 282.9 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. आइए डालते हैं टीसीएस के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक जिन्हें शेयर अलॉट हुए वो कैसे इन 18 सालों में मालामाल हो गए.
टीसीएस ने दिया छप्पफाड़ रिटर्नमान लिजिए किसी निवेशक को आईपीओ में अलॉटमेंट पर 850 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस पर 100 शेयर अलॉट हुए. आज उस शेयर का भाव बढ़कर 2,40,500 रुपये से लेकर 3,25,500 रुपये तक जा चुका है. जबकि इसमें कंपनी द्वारा शेयरधारकों को दिया गया बोनस शेयर शामिल नहीं है. टीसीएस ने 2006, 2009 और 2018 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था. यानि जिस शेयरधारक के पास आईपीओ के समय 100 शेयर थे उसके शेयरों की संख्या बढ़कर 800 तक जा पहुंची है. इसका अर्थ हुआ कि अगर किसी निवेशक ने 85,000 रुपये में टीसीएस के 100 शेयर खरीदे थे उसका वैल्यू आज बढ़कर 26 लाख रुपये से ज्यादा (26,04,000 रुपये) हो चुका है.
2004 में आया था IPO आपको बता दें टीसीएस अपने हाई से 20 फीसदी फिलहाल नीचे ट्रेड कर रहा है. गुरुवार को टीसीएस का शेयर 3225 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि शेयर 4043 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छू चुका है. स्टॉक्स एक्सचेंजों पर टीसीएस की लिस्टिंग 850 रुपये के आईपीओ प्राइस लेवल से 26 फीसदी ऊपर 1,076 रुपये पर हुई थी. 2004 में टीसीएस जब 4713 करोड़ रुपये के साइज का आईपीओ लेकर आया तब ये भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था. इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पांस मिला था. आपको बता दें टीसीएस के शेयर ने ना केवल अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. बल्कि शानदार वित्तीय परफॉर्मेंस की बदौलत कंपनी ने शेयरधारकों को बहुत ज्यादा डिविडेंड भी दिया है. 2021-22 में कंपनी ने 4300 फीसदी का डिविडेंड दिया जो कि 43 रुपये प्रति शेयर बनता है.
मार्केट कैप के लिहाज से दूसरे स्थान परटीसीएस टाटा समूह की दिग्गज कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों में मार्केट कैप के लिहाज से दूसरे स्थान पर है. टीसीएस का मार्केट कैप 11.82 लाख करोड़ रुपये है. जबकि पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है जिसका मार्केट कैप 17.92 लाख करोड़ रुपये है. सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनियों में भी टीसीएस दूसरे स्थान पर है. टीसीएस की मौजूदगी दुनिया के 46 देशों में है. साथ ही कंपनी के 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी है.
ये भी पढ़ें
EPFO: जरूरत के वक्त फटाफट PF अकाउंट से निकालने हैं पैसे! फॉलो करें यह प्रोसेस