नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) टीसीएस ने आईटी सेक्टर में सबसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया है. टीसीएस ने टीवी रेटिंग कंपनी नीलसन के साथ 225 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. ये किसी भी भारतीय आईटी फर्म के लिए सबसे बड़ा कॉन्ट्रेक्ट है.

साल 2025 तक के लिए बढ़ा कॉन्ट्रेक्ट साल 2007 में नीलसन ने टीसीएस को 112 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. टीसीएस और नीलसन के बीच ये साझेदारी अक्टूबर 2013 में आगे बढ़ाई गई थी. ये ताजा कॉन्ट्रेक्ट उसी पुराने कॉन्ट्रेक्ट का रिन्यूएल है. दोनों कंपनियों ने 2008 में 112 करोड़ डॉलर की डील आगे बढ़ाई थी जोकि 2013 तक के लिए बढ़ाई गई. अब कंपनी की नीलसन के साथ नई साझेदारी को पांच साल तक के लिए यानी 2025 तक बढ़ाया गया है.

हर साल 320 मिलियन डॉलर का आउटसोर्सिंग र्कारोबार टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा कि नए रिन्यू करे गए कॉन्ट्रेक्ट के तहत अब साल 2025 तक के लिए इस टेलिविजन रेटिंग कंपनी के साथ करार बढ़ गया है. नए 225 करोड़ डॉलर के कॉन्ट्रेक्ट के तहत साल 2017 से 2020 तक टीसीएस हर साल नीलसन के साथ 320 मिलियन डॉलर का आउटसोर्सिंग र्कारोबार हासिल करेगी.

टीसीएस मुहैया कराएगी बीपीओ-केपीओ सर्विसेज, एनालिटिक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग करार के तहत टीसीएस नीलसन के लिए आईटी से जुड़ी प्रोफेशनल सर्विसेज. जिसमें एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस भी शामिल है. बीपीओ, केपीओ, मैनेजमेंट साइंस, एनालिटिक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग शामिल है मुहैया कराएगी.