Post Office FD vs NSC: मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, मगर आज भी देश में एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश करना पसंद करता है. इसके सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें निवेशकों के पैसे 100 फीसदी सुरक्षित रहते हैं. इसे सरकारी गारंटी मिलती है.पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स में निवेश करने पर टैक्स सेविंग (Tax Saving Schemes) का भी फायदा मिलता है.


मार्च का महीना खत्म होने को आ गया है. ऐसे में अगर आप वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में टैक्स छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले टैक्स छूट का लाभ देने वाली स्कीम्स में जरूर निवेश करें. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की दो ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आपको तगड़े रिटर्न के साथ ही टैक्स छूट (Post Office Tax Saving Schemes) का भी लाभ मिलेगा. यह स्कीम है पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और राष्ट्रीय बचत योजना (Post Office FD vs NSC).


पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम-
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम को टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD Scheme) के नाम से भी जाना जाता है. पोस्ट ऑफिस में आप एफडी के रूप में कुल 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. 5 साल की अवधि में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी (Income Tax Section 80C) के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. पांच साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर ग्राहको को 7 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है. वहीं एक साल की अवधि के निवेश पर 6.6 फीसदी, 2 साल की अवधि पर 6.8 फीसदी और 3 साल की अवधि पर पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ध्यान दें कि टैक्स बेनिफिट केवल 5 साल की एफडी पर ही मिलता है.


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट-
राष्ट्रीय बचत योजना यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) पोस्ट ऑफिस की फेमस योजनाओं में से एक हैं. इसमें निवेशक कुल 5 साल तक के लिए इन्वेस्ट कर सकता है. इस स्कीम पर आर 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है.यह ब्याज आपको कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है. इस स्कीम में भी आप 1,000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं. अगर आप 5 साल के लिए इस स्कीम में 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको 1403 रुपये रिटर्न में मिलेगा. इस स्कीम में भी निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है.


कौन स्कीम है बेहतर?
टैक्स सेविंग के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही स्कीम में आपको 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. फर्क इतना है कि पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने पर आपको कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज का लाभ मिलता है. इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही स्कीम पर मिलने वाले ब्याज पर आपको इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स देना होगा. अगर आप भविष्य में लोन लेना चाहते हैं तो केवल NSC स्कीम में निवेश की गई राशि पर ही ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Google Office: किसी मॉल से कम नहीं है गूगल का ये ऑफिस! एंप्लाइज को मिलती है जिम, स्पा जैसी फैसिलिटी