National Saving Certificate Scheme: वित्तीय लिहाज से मार्च का महीना बहुत अहम माना जाता है. इस महीने में फाइनेंशियल ईयर खत्म हो जाता है. ऐसे में अगर आप टैक्स सेविंग के लिए निवेश (Tax Saving Investment) करना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है. पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम ऑफर करता है जिसमें आपको टैक्स छूट के साथ ही कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम में से एक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में बता रहे हैं.

Continues below advertisement

मिल रहा तगड़े ब्याज दर का लाभ

राष्ट्रीय बचत योजना यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.7 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. यह एक पांच साल की बचत योजना है, जिसमें आप केवल 1000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में कितनी राशि भी निवेश कर सकते हैं. यह एक समर्थित स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको सुरक्षित रिटर्न की गारंटी मिलती है. 

कौन कर सकता है NSC में निवेश-

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति निवेश कर सकता है. वहीं 10 वर्ष से अधिक के बच्चे का NSC खाता माता-पिता की देखरेख में खुलवाया जा सकता है. इस खाते को आप सिंगल और ज्वाइंट (तीन लोगों के साथ) खुलवा सकते हैं.

Continues below advertisement

मिलता है टैक्स छूट का लाभ

अगर आप टैक्स सेविंग के लिए निवेश के विकल्प की तलाश में हैं तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का है. आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसे खुलवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Financial Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे NPS से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के रूल्स, जानें यहां