Tata Technologies IPO Listing: टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर है. आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है. लगभग 20 साल बाद आए टाटा ग्रुप के आईपीओ के लिए निवेशकों के बीच में जबरदस्त उत्साह दिखा. बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक टाटा टेक का आईपीओ शेयर बाजार में 30 नवंबर यानी आज लिस्टिंग के साथ अपना डेब्यू करेगा. यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा.

जबरदस्त लिस्टिंग के हैं संकेत

टाटा टेक का 3,042.51 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया गया है. इस आईपीओ को निवेशकों के द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह इश्यू 64.43 गुना तक सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में टाटा टेक के शेयर धूम मचा रहे हैं. 30 नवंबर को टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के शेयरों का जीएमपी 425 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है. ध्यान रहे कि आईपीओ में शेयर का इश्यू प्राइस 500 रुपये रखा गया था. यानी 500 रुपये के शेयर प्राइस पर 425 रुपये का जीएमपी मिलेगा तो ये स्टॉक 85 फीसदी बंपर प्रीमियम पर लिस्टिंग दिखा सकता है.

अगर जीएमपी के मुताबिक ही लिस्टिंग होती है तो आज टाटा टेक के शेयर 85 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ 925 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्ट हो सकते हैं. वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 1000 के स्तर को छू सकते हैं.

निवेशकों का मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई थी और कंपनी के 4,50,29,207 शेयरों के बदले 3,12,63,97,350 शेयरों की बोली मिली थी. रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 16.50 गुणा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 203.41 गुणा और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने निवेशकों को 62.11 गुणा तक सब्सक्राइब किया है. वहीं कंपनी के कर्मचारी के हिस्से को 3.70 गुणा और शेयर होल्डर्स को  29.19 गुणा तक सब्सक्राइब किया है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 22 से 24 नवंबर के बीच खुला था. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें

Walmart Update: चीन को वॉ़लमार्ट ने दिया बड़ा झटका, सस्ते आयात के लिए कंपनी ने किया भारत का रुख