Tata Salt Price Hike Ahead: अब महंगाई का एक और झटका लगने वाला है क्योंकि आपकी रसोई में दिन में कई बार काम आने वाला नमक महंगा होने जा रहा है. देश का नमक-टाटा नमक यानी टाटा सॉल्‍ट (Tata Salt) के दाम अब बढ़ने वाले हैं. टाटा नमक बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) की ओर से संकेत मिले हैं कि टाटा सॉल्ट के दाम जल्द ही बढ़ने वाले हैं. 


क्यों सामने आई टाटा सॉल्ट के दाम बढ़ने की आशंका
टाटा नमक की कीमतें कितनी बढ़ने वाली हैं इसका तो अभी पता नहीं चला है पर फिलहाल इसके एक किलो नमक के पैकेट की कीमत 28 रुपये पर है. दाम कब से बढ़ाए जाएंगे इसकी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है पर जल्द ही इसकी खबर आ सकती है. एक बिजनेस न्यूज चैनल से बातचीत में कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने इस बात की सूचना दी है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को कुछ कारणों से टाटा सॉल्ट के दाम बढ़ाने पड़ेंगे.


क्यों बढ़ने वाले हैं टाटा नमक के दाम
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी के मुताबिक महंगाई का काफी बड़ा असर टाटा सॉल्ट के मार्जिन पर आ रहा है और ये काफी घट गए हैं. कंपनी के लिए टाटा सॉल्ट का प्रोडक्शन इतने कम मार्जिन पर कर पाना अब संभव नहीं हो रहा है. लिहाजा टाटा नमक की कीमतें बढ़ाने पर विचार जारी है. बढ़ी हुई कीमतों का एलान जल्द किया जा सकता है. सुनील डिसूजा ने बताया था कि मार्जिन को सही करने के लिए कंपनी को नमक की कीमत बढ़ानी ही होगी. नमक की लागत को दो कंपोनेंट ब्राइन और एनर्जी आधार पर तय किया जाता है और देश में ईंधन की लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसके चलते नमक के मार्जिन पर दबाव बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


HDFC और HDFC बैंक का मर्जर प्रोसेस आगे बढ़ा, CCI ने भी दी विलय को मंजूरी


Petrol Diesel Rate: स्वतंत्रता दिवस पर जान लें पेट्रोल डीजल के रेट क्या हैं, गाड़ी की टंकी फुल कराने में आएगा कितना खर्च