नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अगले महीने से अपने यात्री वाहनों के दामों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. उत्पादन लागत में बढ़त के बोझ को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है. टाटा मोटर्स ने आज बयान में कहा कि वह यात्री वाहनों के दामों में मॉडल के हिसाब से 5,000 से 25,000 रुपये की बढ़त करेगी. यह बढ़त 1 जनवरी से लागू होगी.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘कच्चे माल मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ के दाम समय के साथ बढ़े हैं. इससे हम पर काफी दबाव है. इस वजह से हमें यात्री कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की कारों की अच्छी मांग दिख रही है. मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री बढ़ रही है. इसमें हाल में पेश टियागो का विशेष योगदान है. टाटा मोटर्स एंट्री लेवल कार नैनो के अलावा हैचबैक टियागो से लेकर क्रॉसओवर आरिया बेचती है. इन मॉडलों के दाम दिल्ली शोरूम में 2.18 लाख से 17.29 लाख रुपये हैं.

इससे पहले कल रेनो इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं पूर्व में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अगले महीने से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.