नई दिल्ली: टाटा समूह ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली बिग बास्केट में 68 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 9,500 करोड़ रुपये में खरीद रहा है. समूह भारत में तेजी से बढ़ते ई-कारोबार खंड में विस्तार के प्रयास के तहत यह अधिग्रहण कर रहा है. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाला टाटा समूह बेंगलुरू के इस स्टार्टअप में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने पर महीनों से काम कर रहा था. समूह ने सौदे को लेकर समझौता किया है. सौदे के तहत चीनी उद्योगपति जैक मा के नियंत्रण वाली अलीबाबा समेत बिग बास्केट के निवेशकों को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराया गया है. इस बारे में संपर्क किये जाने पर टाटा समूह, बिग बास्केट और अलीबाबा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. ऐसा समझा जाता है कि टाटा समूह ने अधिग्रहण के तहत उपक्रम का मूल्य 13,500 करोड़ रुपये आंका है. टाटा और बिग बास्केट के बीच इस डील को रिलायंस के जियो मार्ट को टक्कर माना जा रहा है. यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों कंपनियों के बीच सौदे के बाद भी टॉप मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. बिग बास्केट देश के 25 शहरों में काम करती है. ऑनलाइन ग्रॉसरी एप बिग बास्केट साल 2011 में बनी थी. इसके ब्रांड एम्बेस्डर अभिनेता शाहरुख खान हैं.
यह भी पढ़ें- Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है राजनीतिक संकट के बीच आज पुदुच्चेरी के दौरे पर राहुल गांधी, अल्पमत में है नारायणसामी सरकारTata Group Acquires Bigbasket: ऑनलाइन ग्रॉसरी क्षेत्र में बड़ी डील, बिग बास्टेक में हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप
एबीपी न्यूज़ | 17 Feb 2021 11:46 AM (IST)