इन दिनों ग्रे मार्केट में टाटा समूह के शेयर छाए हुए हैं. प्रस्तावित आईपीओ की खबरों के बाद ग्रे मार्केट में टाटा टेक का प्रीमियम पहले से चढ़ा हुआ है. अभी उसके बाद टाटा कैपिटल के शेयरों में ग्रे मार्केट में तेजी देखी जा रही है. ईटी की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.


इतना चल रहा है ग्रे मार्केट में भाव


ईटी की रिपोर्ट बताती है कि अनलिस्टेड मार्केट (जिसे ग्रे मार्केट भी कहा जाता है) में टाटा कैपिटल के शेयरों का भाव अभी 400 से 425 रुपये चल रहा है. ग्रे मार्केट में इस शेयर की एंट्री छह महीने पहले हुई थी. अभी इस शेयर में इन्वेस्टर्स खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस कारण ग्रे मार्केट में टाटा समूह की म्यूचुअल फंड व लेडिंग यूनिट के शेयर के भाव तेज चल रहे हैं. अगस्त में तो एक समय टाटा कैपिटल के शेयरों का भाव 500 रुपये तक पहुंच गया था.


सिर्फ बजाज के दो शेयर हैं आगे


ग्रे मार्केट के हिसाब से टाटा कैपिटल की मौजूदा वैल्यू 1.5 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुकी है. इस तरह देखें तो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टाटा कैपिटल तीसरी सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बन जाती है. टाटा कैपिटल से ज्यादा वैल्यू सिर्फ बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व की रह जाती है, जिनका एमकैप अभी क्रमश: 4.51 लाख करोड़ रुपये और 2.54 लाख करोड़ रुपये है.


रिलायंस की फाइनेंस कंपनी से आगे


रिलायंस इंडस्ट्रीज की हाल ही में लिस्ट हुई फाइनेंस कंपनी भी एमकैप के मामले में टाटा कैपिटल से पीछे रह जाती है. शेयर बाजार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण अभी 1.37 लाख करोड़ रुपये है, जो टाटा कैपिटल के ग्रे मार्केट के एमकैप 1.50 लाख करोड़ रुपये से ठीक-ठाक कम है.


इतने प्रीमियम पर टाटा टेक शेयर


टाटा टेक की बात करें तो ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी चढ़ा हुआ है. टाटा टेक का शेयर अभी ग्रे मार्केट में 300 रुपये के जबरदस्त प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. टाटा टेक्नोलॉजीज की जल्द ही शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है. टाटा टेक का प्रस्तावित आईपीओ करीब दो दशक पहले आए टीसीएस के आईपीओ के बाद टाटा समूह का पहला आईपीओ है.


ये भी पढ़ें: लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा भारतीयों के पास प्रॉपर्टी? जानें इस दावे में कितना दम