Sun Pharma Acquisition of Two Companies : दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सन फार्मा ने हेल्थ केयर सेक्टर की दो कंपनियों में अपनी अहम हिस्सेदारी को खरीदने का ऐलान कर दिया है. जानिए ये सौदा कितने में हुआ है. और कब तक पूरा पैसा अदा किया जाएगा.


इन दो कंपनियों में निवेश 


सन फार्मा ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में ऐलान किया है कि, वह दो किश्तों में 30 करोड़ रुपये में अगत्सा सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड (Agatsa Software Pvt Ltd) में 26.09 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. इसके अलावा, मुंबई बेस्ड हेल्थ केयर कंपनी ने 149.9 करोड़ रुपये में रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (Remidio Innovative Solutions Pvt Ltd) की 27.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. जो कि एक अर्ली स्टेज डिजिटल डायग्नोस्टिक डिवाइसेज कंपनी है. 


स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी 


सन फार्मा कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि, इसकी पहली किश्त में फरवरी 2023 में 8 करोड़ रुपये और दूसरी किश्त में अगस्त 2023 में 22 करोड़ रुपये के रूप में भुगतान की जाएगी. इसके अलावा, इस कंपनी ने 149.9 करोड़ रुपये में रेमिडियो इनोवेटिव सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड की 27.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रेमिडियो इनोवेटिव कंपनी आंखों की बीमारियों का पता लगाने के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करती है. 


सन फार्मा के नतीजे


सन फार्मा के पिछले साल दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 2,166 करोड़ रुपया पर रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,058.8 करोड़ रुपया पर रही था. तीसरी तिमाही में सन फार्मा की आय सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त के साथ 11,241 करोड़ रुपया पर रही है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 9,863 करोड़ रुपया रही थी.


दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में कारोबार 


सन फार्मा 5.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक राजस्व के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी विशिष्ट जेनेरिक दवा कंपनी है. साथ ही दुनिया भर में 100 से अधिक देशों को उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती दवाएं प्रदान कर रही है. देश भर में हेल्थ केयर सेक्टर में अच्छा भरोसा कायम किया है. 


ये भी पढ़ें-


G20 Meeting: G-20 के वित्त मंत्रियों और RBI गवर्नर की साथ में पहली बैठक बेंगलुरु में, वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा