Sukanya Samriddhi Scheme: क्या आप अपने बिटिया की पढ़ाई और शादी के खर्च को पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) में निवेश (Investment) करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज दरों में बड़ा ऐलान होने वाला है. माना जा रहा है कि गुरुवार 30 जून को सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) में निवेश पर मिलने वाले ब्याज दरों में मोदी सरकार बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. 


2015 में 9.20 फीसदी मिलता था ब्याज
फिलहाल केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज देती है. आपको बता दें 2015 में इस योजना पर 9.20 फीसदी ब्याज भी मिल चुका है. लेकिन ब्याज दरों में जब कमी का सिलसिला शुरू हुआ तो सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याज दर घटकर 7.6 फीसदी पर आ गया. लेकिन माना जा रहा है कि 30 जून, 2022 को सुकन्या समृद्धि योजना पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती है. यानि सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8 फीसदी के पार जा सकता है. 


सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत
इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बिटिया के लिए ही निवेश कर सकते हैं. आप केवल दो बच्ची के लिए ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आपको पहली बच्ची के बाद दूसरी बार दो जुड़वा बच्ची होती है तो ऐसी ऐसी परिस्थिति में तीनों का SSY खाता खुल सकता है. 18 साल की उम्र में बच्ची जमा राशि का 50 प्रतिशत तक निकासी कर सकती है वो भी केवल पढ़ाई के लिए. सुकन्या समृद्धि योजना पर 80C के तहत टैक्‍स छूट का फायदा भी मिलता है. 


बचत योजनाओं पर ब्याज दरें
सुकन्या सुकन्या समृद्धि योजना ही नहीं बल्कि 30 जून से एनएससी (NSC), पीपीएफ(PPF) जैसी सभी सरकारी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ने वाली है.  आरबीआई के रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़ाने के फैसले के बाद कई बैंकों ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई से इन सरकारी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दरों को बढ़ा सकती है.  फिलहाल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है, NSC यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) पर 7.6 फीसदी तो सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 प्रतिशत , एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर और पांच साल की जमा योजना पर 5.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Smartphone: अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों


Bajaj Auto Share Buyback: दिग्गज ऑटोमाबइल कंपनी का शेयर दे रहा शॉट टर्म में 20 फीसदी कमाई का मौका, जानें डिटेल्स