Multibagger Chemical Shares: अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आज के समय में इंडियन केमिकल इंडस्ट्री काफी मजबूत बनी हुई है. ब्रोकरेज हाउस केमिकल सेक्‍टर (Chemical Sector) को लेकर काफी पॉजिटिव माहौल है. आपको बता दें कि केमिकल्‍स सेक्‍टर के कुछ शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को 800 गुना तक रिटर्न दिया है. 1 रुपये से 20 रुपये के ये शेयर आज उम्मीद से बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं. 

पॉजिटिव सेक्‍टर पिछले 2-3 साल में कच्चे तेल की स्थिर कीमतों को देखते हुए, भारतीय केमिकल कंपनियों को री रेटिंग किया गया है. इस सेक्‍टर पर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव माहौल देखा जा रहा हैं. 

Aarti Industriesसबसे पहले आरती इंडस्‍ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर की बात करें, तो इसने करीब 800 गुना रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 1999 को शेयर का भाव 1 रुपये के करीब था. जबकि आज यानी 28 सितंबर 2022 के कारोबार में यह 800 रुपये पर पहुंच गया है. इस लिहाज से इसमें निवेशकों को 79900 फीसदी या 800 गुना रिटर्न मिला.

Atul Ltdकेमिकल कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर ने भी निवेशकों को करोड़पति बनाया है. 1 जनवरी 1999 को शेयर का भाव 22 रुपये था, जो आज यानी 28 सितंबर 2022 को बढ़कर 8940 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस शेयर में निवेशकों को करीब 40500 फीसदी रिटर्न मिला है.

Sudarshan Chemical Industriesसुदर्शन केमिकल इंडस्‍ट्री का शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. यह शेयर 17 मई 2006 को 21 रुपये के भाव पर था. जबकि आज यानी 28 सिंतबर को यह बढ़कर 420 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से इसमें करीब 21 गुना या 1910 फीसदी रिटर्न मिला है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

ये भी पढ़ें 

Jio Phone 5G Mobile: देश में पहला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी रिलायंस जियो, देखें क्या हैं फीचर

SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक