नई दिल्लीः आपकी रसोई का बजट बढ़ने वाला है. आज घरेलू रसोई गैस का सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला 42.50 रुपये महंगा हो गया है. सिलेंडरों की कीमत में यह बढ़ोतरी लगातार तीन महीने की कटौती के बाद की गई है. इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर टैक्स के असर के चलते यह बढ़ोत्तरी जरूरी हो गई थी.
इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये होगी जो अभी 493.53 रुपये है. वहीं गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 701.50 रुपये का होगा.
31 मार्च को घटे थे LPG के दाम 31 मार्च को सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 1.46 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये घटाये गए थे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी थी.
जनवरी में सरकारी पेट्रोलियम ईंधन वितरण कंपनियों ने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में एक माह में लगातार तीसरी बार कमी की थी. इसकी मुख्य वजह इस ईंधन पर टैक्स का भार कम होना है.
ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, बालाकोट में मारे गए आतंकियों का मांगा सबूत
भारतीय सेना ने दिखाए पाकिस्तान के F-16 विमान के इस्तेमाल के सबूत, कहा- पाक ने सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की पाक पीएम इमरान खान का एलान- पायलट अभिनंदन को कल भारत को वापस करेगा पाकिस्तान अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया- पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर पर पीएम मोदी