Student Personal Loan: करियर को आगे बढ़ाने के लिए एजुकेशन का रोल सबसे बड़ा है. कई बार हायर स्टडीज के दौरान लोगों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान स्टूडेंट पर्सनल लोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें आमतौर पर एक गारंटर की जरूरत पड़ती है और लोन जल्दी से प्रॉसेस भी हो जाता है.
एजुकेशन लोन से अलग है स्टूडेंट पर्सनल लोन
जहां एजुकेश लोन का अमाउंट ट्यूशन फी और कोर्स पर बेस्ड होता है, वहीं स्टूडेंट पर्सनल लोन से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल आप रेंट देने, कम्प्यूटर खरीदने या ट्रैवलिंग के लिए भी कर सकते हैं. चूंकि स्टूडेंट पर्सनल लोन में आपको लोन की राशि के हिसाब से अपनी संपत्ति नहीं दिखानी पड़ती है, जिससे कि लोन न चुका पाने की स्थिति में वसूली की जा सके. इसमें सिर्फ एक गारंटर की जरूरत पड़ती है, जो लोन न चुका पाने की स्थिति में पैसे देने के लिए जिम्मेदार होगा.सआज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो स्टूडेंट्स को पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं.
Axis बैंक
लोन का मैक्सिमम अमाउंट- 10 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 6 महीने से 5 साल तकप्रॉसेसिंग फी- 2 परसेंट तकइंटरेस्ट रेट- 11.25 परसेंट से
ICICI बैंक
मैक्सिमम लोन अमाउंट- 50 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 1 से 6 साल तकप्रॉसेसिंग फी- 2 परसेंट तकइंटरेस्ट रेट- 10.85 परसेंट से शुरू
IDFC बैंक
मैक्सिमम लोन अमाउंट- 10 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 5 साल तकप्रॉसेसिंग फी- 2 परसेंट तकइंटरेस्ट रेट- 10.99 परसेंट से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक
मैक्सिमम लोन अमाउंट- 35 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 6 साल तकप्रॉसेसिंग फी- 5 परसेंट इंटरेस्ट रेट- 10.99 परसेंट से शुरू
HDFC बैंक
मैक्सिमम लोन अमाउंट- 40 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 6 साल तकप्रॉसेसिंग फी- 6,500 तक इंटरेस्ट रेट- 10.85 परसेंट से शुरू
इंडसइंड बैंक
मैक्सिमम लोन अमाउंट- 50 लाख तकलोन चुकाने की अवधि- 1 से 7 साल प्रॉसेसिंग फी- 2 परसेंट तकइंटरेस्ट रेट- 10.49 परसेंट से शुरू
कुल मिलाकर स्टूडेंट पर्सनल लोन आर्थिक मदद देकर आपको आपके करियर गोल को हासिल करने में मदद करता है. हालांकि, इसमें इंटरेस्ट रेट अधिक होता है इसलिए स्टूडेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सरकार या यूनिवर्सिटी की तरफ से मिलने वाली स्कॉलशिप के बारे में जांच लेना जरूरी है ताकि आपकी पढ़ाई भी न रूके और इंटरेस्ट देने का बोझ भी न पड़े.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: