किचन सॉल्यूशंस कंपनी स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ पहले दिन 80 फीसदी सब्सक्राइव हुआ. आईपीओ 25 जनवरी को खुला था. यह 28 जनवरी को बंद होगा. हालांकि 26 जनवरी को मार्केट बंद है. कंपनी आईपीओ के जरिये 412 करोड़ रुपये जुटाएगी. अपने पहले आईपीओ के तहत कंपनी 95 करोड़ रुपये का शुरुआती ऑफर ला रही है जबकि 317.6 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए जाएंगे.कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 384-385 रुपये है.


2021 में सभी आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स


स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ ऐसे वक्त में आया है जब बाजार ऑल टाइम हाई पर है और निवेशकों ने आईपीओ में बेहद दिलचस्पी दिखाई है. 2020 में तेरह कंपनियां अपने आईपीओ के जरिये लिस्ट हुई थी.इनमें से तीन कंपनियों के आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुए थे. 2021 में भी अब तक जो आईपीओ लॉन्च हुए हैं,उन्हें निवेशकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. स्टोव क्राफ्ट ने एंकर निवेशकों से 185.68 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने इश्यू के जरिए 58.94 लाख शेयर जारी किए हैं जबकि 46.9 लाख शेयरों के लिए बोली लग गई है.


आईपीओ का प्राइस ब्रैंड 384-385 रुपये


कंपनी ने रिटेल इनवेस्टर्स के लिए जो हिस्सा सुरक्षित रखा था वह 4.3 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा पहले दिन 1.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक कोई बोली नहीं लगाई है. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 384-385 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी के अपर प्राइस बैंड के मुताबिक, इसका मार्केट कैप 1253 करोड़ रुपये रह सकता है. इस आईपीओ में 95 करोड़ फ्रेश शेयर और 86.50 लाख इक्विटी शेयर के लिए ऑफर फॉर सेल लाया गया है. स्टोव क्राफ्ट कंपनी Pigeonऔर Gilma ब्रांड के नाम से किचन अप्लायंसेज, प्रेशर कुकर और कुक टॉप्स बगैरह बेचती है.


Economic survey 2021: जानें क्या होता है आर्थिक सर्वेक्षण, बजट के साथ क्या है इसका संबंध


अगर खो गया आपका PAN Card, घबराएं नहीं, ऐसे कर सकते हैं दोबारा अप्लाई