Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज भूचाल आ गया है और सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स आज 1000 अंकों की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है तो निफ्टी भी पूरे 300 पॉइंट टूटकर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ये दोनों ही प्रमुख इंडेक्स आज 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं. निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है और कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में से 5 लाख करोड़ रुपये हवा हो गए हैं.


कैसी है बाजार की स्थिति- कितनी है गिरावट


शेयर बाजार में आज चौतरफा लाल निशान नजर आ रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1,013.22 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 65,446.09 के लेवल तक आ गिरा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 300.60 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 19,432.95 के लेवल पर नीचे आ गया है.


बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट


बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये आज 800 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी इस समय 863 अंक या 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 44,729 के लेवल तक नीचे आ गिरा है.


निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये हुए साफ


आज की जबरदस्त गिरावट में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हवा हो चुके हैं और उनकी पूंजी में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. कल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 306.80 लाख करोड़ रुपये था जो आज घटकर 301.69 लाख करोड़ रुपये रह गया है.


बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में लाल निशान हावी


बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का लाल निशान हावी है और एक भी सेक्टर में तेजी नहीं है. इसके अलावा सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो इसके 30 में से केवल 3 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से केवल 4 शेयरों में मजबूती है और बाकी 46 शेयरों में गिरावट का लाल निशान बना हुआ है.


बाजार में चौतरफा लाल निशान हावी


घरेलू शेयर बाजार में आज चारों ओर गिरावट की लालिमा छाई हुई है और बाजार में कुल 3689 शेयरों में ट्रेडिंग के दौरान केवल 1062 शेयरों में ही तेजी देखी गई है. जबकि 2491 शेयरों में गिरावट का लाल निशान बना हुआ है. 136 शेयर ऐसे हैं जो बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


DLF के चेयरमैन केपी सिंह ने बेच डाली कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी, 91 साल की उम्र में तलाशा था नया प्यार