Stock Market Update: शेयर मार्केट में आज दिनभर बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज दिनभर बाजार में बिकवाली हावी रही है. आज के कारोबार के दौरान सिर्फ बैंकिग सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स फिसले हैं.

सेंसेक्स-निफ्टी में रही बिकवालीआज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 617.26 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 56,579.89 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 218.00 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 16,953.95 के लेवल पर बंद हुए हैं. 

बैंकिंग कंपनियों के शेयर्स में रही तेजीआज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 8 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा सभी स्टॉक्स में गिरावट रही है. आज का टॉप गेनर स्टॉक HDFC Bank रहा है. आज HDFC Bank के शेयर्स 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 1365.55 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा ICICI Bank, HDFC, Kotak Bank, Axis Bank, मारुति, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयर्स भी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 

टाटा स्टील रहा टॉप लूजरइसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में टाटा स्टील टॉप पर रहा है. टाटा स्टील के शेयर्स 4.47 फीसदी फिसलकर 1220 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस, टाइटन, आईटीसी, एलटी, सन फार्मा, अल्ट्रा केमिकल, डॉ रेड्डी, एमएंडएम, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, पॉवरग्रिड समेत कई शेयर्स में आज गिरावट हावी रही है. 

बैंकिंग सेक्टर में रही तेजीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. ज्यादातर सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 

किन सेक्टर्स में रही बिकवालीइसके अलावा निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, निफ्टी रिटल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. इन सभी सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही है. 

यह भी पढ़ें:PPF अकाउंट हो गया है बंद तो जल्दी से करा लें शुरू, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!

Palm Oil Prices: और बढ़ सकते हैं खाने के तेल के दाम, इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने का लिया फैसला