Stock Market Closing: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स में अच्छी खरीदारी रही है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,633.65 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 270.45 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,182.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है.


एशियन पेंट्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज सिर्फ एशियन पेंट्स लाल निशान में बंद हुआ है. आज एशियन पेंट्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3032 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा सभी शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 


तेजी वाले शेयर्स 
आज के कारोबार के बाद टाटा स्टील टॉप गेनर रहा है. ये शेयर 3.90 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं, एक्सिस बैंक, ICICI Bank, Kotak Bank, SBI, HDFC, HDFC Bank, LT, TCS, टाइटन, सन फार्मा, टेक महिंद्रा समेत सभी शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी 
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज निफ्टी के सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं. ऑटो, निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी दिनभर खरीदारी रही. 


यह भी पढ़ें: 
Fixed Deposit: इन बैंकों में एफडी पर मिल रहा 6.30 फीसदी तक का ब्याज, आम FD से ज्यादा रिटर्न ऐसे कमाएं


IPO This Week: ट्रैवल, डिजिटल मैप से लेकर फुटवियर रिटेलर कंपनियों के इस हफ्ते बाजार में आ रहे आईपीओ, जानें सभी IPO's के डिटेल्स