Stock Market Today: अमेरिका की तरफ से टैरिफ की नई दरों के समय-सीमा में बदलाव के ऐलान के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजार से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक आज गिरावट का दौर है. सोमवार 7 जुलाई 20025 को बाजार खुलते ही बीएसई पर 30 अंकों वाल सेंसेक्स 100 प्वाइंट नीचे गिर गया तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24450 के आसपास कारोबार कर रहा है.
इधर, इंडसइंड बैंक ने पहली तिमाही के लिए कमजोर कारोबार अपडेट पेश किए. इसके बैंक लोन और डिपॉजिट दोनों में ही सालाना आधार पर 3 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. जबकि अगर बैंक ऑफ इंडिया की बात करे तो उसका लोन 11 प्रतिशत और घरेलू डिपॉजिट 10 प्रतिशत बढ़ा है.
इन स्टॉक्स में तेजी
आज जिन स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है, उनमें गोदरेज कंज्यूमर के प्रोडक्ट्स 5 प्रतिशत उछले, बोरोसिल रेन्यूएबल्स का स्टॉक भी 4 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है. एफएमसीजी के स्टॉक्स में भी मजबूती देखी जा रही है. डाबर और गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक में 4 से 5 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है. जबकि एचयूएल भी 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है.
एशियाई बाजार में गिरावट
एशियाई बाजार में गिरावट का दौरा रहा तो वहीं अमेरिकी बाजार भी फिसलता नजर आया. जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी0.48 तक नीचे आ गया. ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 हालांकि स्थिर रहा. जबकि नैस्डेक 100 फ्यूचर्स में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसी तरह से डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूजर्स भी 0.32 प्रतिशत गिर गया. एसएंडपी 500 में भी 0.39 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
इस महीने कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं, जिसका सीधे तौर पर शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा. 16 जुलाई को टेक महिन्द्रा, 14 जुलाई को एचसीएल टेक और 11 जुलाई को डीमार्ट अपने तिमाही नतीजे का ऐलान करेगी.
क्रूड ऑयल में 1 प्रतिशत की गिरावट
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की समय सीमा में बदलाव किया है. अमेरिकी सरकार में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के साथ जिन देशों ने ट्रेड डील नहीं की है, उसके ऊपर 1 अगस्त से नई टैरिफ की दरें लगाई जाएंगी. इधर, ओपेक+ देशों की तरफ से क्रूड ऑयल के उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी के बाद इसके भाव में एक प्रतिशत की गिरावट आयी है. कच्चा तेल अब रोजाना 5.48 लाख बैरल से भी ज्यादा का उत्पादन होगा.