Stock Market Today: भारत और अमेरिका के संभावित ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 1 जुलाई 2025 को तेजी देखने को मिली है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 186.04 अंक उछल कर 83,792.50 पर कोरबार कर रहा था. लेकिन उसके बाद ये 220 अंक तक उछल गया. वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी 56.35 अंक चढ़कर 25,573.40 के स्तर पर जाकर खुला है.

Continues below advertisement

एशियन पेंट्स में 2 प्रतिशत की तेजी आयी है. आज टॉप गेनर्स स्टॉक में अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, भारत इलेक्ट्रोनिक्स, अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और डॉक्टर रेड्डी लैब्स रहे हैं, जिनके भाव में चार प्रतिशत का इजाफा देखा गया.

यूएस मार्केट में तेजी

Continues below advertisement

एशिया प्रशांत क्षेत्र के बाजार पर मिलाजुला रुख देखने को मिला है, जहां पर जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं टॉपिक्स इंडेक्स भी 0.52 प्रतिशत नीचे चला गया. साउथ कोरिया का कोस्पी 1.83 प्रतिशत उछला तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.15 ऊपर गया. 

इधर, अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली, जहां एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत उछलकर 6204.95 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक 0.47 प्रतिशत उछलकर 20.369.73 तो वहीं डाउ जोन्स भी 275.50 अंक की बढ़त के साथ 44,094.77 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते बाजार में तेजी

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर चीफ रिसर्च एालिस्ट प्रशांत तापसे की मानें तो पिछले हफ्ते मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद की वजह से मार्केट में ये तेजी देखने को मिली थी. हालांकि, मुनाफावसूली से मानक सूचकांकों में गिरावट आई. उनका कहना है कि इन्वेस्टर्स का ध्यान अमेरिका सरकारी के साथ व्यापार समझौते पर होगा, क्योंकि इसकी अंतिम तारीख नजदीक आ रही है.

जबकि, जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर की मानें तो वेस्ट एशिया में सीजफायर के बाद शांति आने से और अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीद बढ़ने के चलते कारण वैश्विक बाजार की धारणा सकारात्मक रही है. हालांकि, हाल की तेजी के बाद प्रमुख कंपनियों में मुनाफावसूली देखी गई.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG और PAN कार्ड तक... आज से बदल गए ये 7 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर