Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुलकर कारोबार कर रहे हैं. पोस्ट बजट रैली बाजार से गायब है और ग्लोबल संकेतों के कमजोर संकेतों पर कारोबार देखा जा रहा है. 


कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार में आज कमजोरी के साथ ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स ओपनिंग के 2 मिनट के बाद 59,400 के नीचे फिसल गया है. आज निफ्टी की शुरुआत 17767 के लेवल पर हुई है. 


निफ्टी का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 30 शेयर ही तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 


बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखी जा रही है और इसमें करीब 100 अंक नीचे ट्रेड हो रहा है. 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 39,233 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. आईटी और रियलटी शेयरों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. 





गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों में देखें तो एचडीएफसी 1.68 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.34 फीसदी नीचे हैं. इंडसइंड बैंक 1.28 फीसदी टूटा है और एसबीआई लाइफ 1.06 फीसदी गिरा है. आयशर मोटर्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी है.


चढ़ने वाले शेयर्स को देखें
टाटा कंसो 3.25 फीसदी ऊपर है. एशियन पेंट्स 1.12 फीसदी चढ़ा है. टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील 0.93 फीसदी बढ़त पर हैं. ब्रिटानिया में 0.81 फीसदी की तेजी है.


Pre-Opening में बाजार की चाल
प्री-ओपन में बाजार आज सेंसेक्स 30 अंकों की गिरावट के बाद 59,528 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


क्या सभी एयरलाइंस का टिकट कैंसिल कराने पर लगेगा एक जैसा चार्ज? जानें क्यों आ सकता है ऐसा नियम, क्या है खबर


मार्च 2021 के बाद सबसे कम स्तर पर बेरोजगारी, जनवरी में Unemployment की दर घटकर 6.57 फीसदी रही- CMIE


सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर दूर किया भ्रम , वित्त सचिव बोले- बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी कभी नहीं होंगी लीगल, आपका पैसा डूबा तो सरकार जिम्मेदार नहीं