Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज दमदार शुरुआत हुई है और सेंसेक्स में शुरुआती ट्रेड में ही करीब 350 अंक का उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी में भी आज 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक, ऑटो शेयरों में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और कल के बंद बाजार के बाद आज स्टॉक मार्केट में उत्साह देखा जा रहा है. 


कैसा खुला बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 248 अंकों की उछाल के साथ 59792 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 115.05 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 17,771 पर खुला है.


शुरुआती 20 मिनट में सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुरुआती 20 मिनट में सेंसेक्स ने 59900 का लेवल भी पार कर लिया है और इसके साथ ही ये 60 हजारी होने के करीब आ गया है. इस समय सेंसेक्स 381.34 अंक यानी 0.64 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 59,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ओपनिंग लेवल के पास ही बना हुआ है और 116 अंक की तेजी के साथ 17773 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.



कैसा है सेक्टोरियल इंडेक्स का ताजा हाल
बैंक निफ्टी में आज जोरदार बढ़त देखी जा रही है और आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है. मेटल शेयरों में 2.26 फीसदी की उछाल है और रियलटी शेयर 1.20 फीसदी ऊपर हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.10 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. ऑयल एंड गैस शेयर करीब 1 फीसदी ऊपर हैं.


आज के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीर
आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और बाकी 7 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन टॉप गेनर है, टाटा स्टील, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक के साथ भारती एयरटेल सबसे ऊपर हैं. एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, नेस्ले इंडस्ट्रीज, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Twitter: ट्विटर के 75 फीसदी एंप्लाईज को बाहर नहीं निकालेंगे एलन मस्क, कल दी ये राहत की खबर