Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के लिए नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई. आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव था पर बैंक शेयरों में बढ़त बनी हुई है. फाइनेंशियल शेयरों में भी अच्छी उछाल देखी जा रही थी. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही घरेलू बाजार लाल निशान में फिसल गए और सेंसेक्स 90 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 200.96 अंक या 0.28 फीसदी चढ़कर 72,627 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 62.75 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 22,103 के लेवल पर ट्रेड ओपन हुआ है.


पेटीएम के शेयर में लगा अपर सर्किट


पेटीएम के शेयर में आज अपर सर्किट लगा है और इसके लिए पहले से ही अनुमान दे दिया गया था. पेटीएम में 17.05 रुपये


आधे घंटे बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने खोई सारी बढ़त


सेंसेक्स में 91.26 फीसदी की गिरावट के सााथ 72,335 का लेवल देखा जा रहा है. निफ्टी में 6.40 अंकों की गिरावट के बाद 22,034 पर कारोबार देखा जा रहा है. यानी सुबह की तेजी के बाद अब बाजार लाल निशान में फिसल गया है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में आईटीसी टॉप गेनर है और बजाज फाइनेंस 1.33 फीसदी चढ़ा है. नेस्ले 0.76 फीसदी और भारती एयरटेल 0.68 फीसदी ऊपर हैं.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


निफ्टी के 50 में से 23 शेयर तेजी के साथ तो 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल एक शेयर बिना बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी का टॉप गेनर बजाज ऑटो है जो 2.56 फीसदी चढ़ा है, दूसरे नंबर पर बजाज फाइनेंस 1.52 फीसदी ऊपर हैं.


ये भी पढ़ें


पेटीएम के शेयर में आज अपर सर्किट,RBI ने बढ़ाई मोहलत, ब्रोकरेज भी बुलिश तो रखें नजर