Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. आईटी इंडेक्स, मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी के दम पर बाजार में उछाल आया है. सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान पर बाजार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी में मजबूती देखी जा रही है और ये 47,800 के ऊपर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत में 351.21 अंकों या 0.48 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,338 के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ है. एनएसई निफ्टी 118.65 अंक या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 22,319 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और एचसीएल टेक 1.61 फीसदी ऊपर है. टेक महिंद्रा 1.54 फीसदी की बढ़त पर है. इसके अलावा इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी चढ़े हैं.


एनएसई निफ्टी का अपडेट


एनएसई निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 26 शेयरों में गिरावट है. भारती एयरटेल 3 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. इसके बाद टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, ओएनजीसी के शेयरों में मजबूती है. गिरने वाले शेयरों में मारुति सबसे ज्यादा नीचे है और डीवीज लैब 1.40 फीसदी गिरावट पर है. साथ ही श्रीराम फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज और बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हैं.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 405.65 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई पर 3228 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2076 शेयर बढ़त पर हैं और 1033 शेयर गिरावट पर हैं. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 100 शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊंचाई पर 17 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर हैं. 119 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 55 शेयरों पर लोअर सर्किट है.


ये भी पढ़ें


Medicine: डायबिटीज, इन्फेक्शन, एलर्जी जैसी कई बीमारियों की 41 दवाएं होंगी सस्ती, NPPA के फैसले से मिली राहत